लोकमतसत्याग्रह/यातायात पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इस क्रम में सोमवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सवारी बसों स्कूली बस , आटो,स्कूली वेन को चैक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर लगभग 166 वाहनों को चैक किया। ऐसे स्कूल वाहन जिनमें कमी मिली उनकाे समझाइश देकर छोड दिया साथ ही उक्त कमी को सुधरवाने की हिदायत भी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा का कहना है कि जिन स्कूल वाहनों में कमी मिली है उनके संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा। चैकिंग के दौरान स्कूल वाहनों में कमी मिलने पर चालकों को समझाया गया कि वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे न बिठायें साथ ही वाहन चालक वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें।
पुलिस ने विवेकानंद चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, राजमाता तिराहा, गोला का मंदिर चौराहे, डी.डी. नगर चौराहा, बारादरी चौराहा, शिन्दे की छावनी, पदमा तिराहा एवं गुडा-गुडी का नाका पर चैकिंग की। कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले के 88 चालान तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले के 72 चालान बनाये गये।
विस चुनाव: उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान
जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 78 अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व सहयोगी स्टाफ, मास्टर ट्रेनर्स, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व राजस्व निरीक्षक, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।


