ऊर्जा मंत्री का पद संभालते ही प्रदु्म्न सिंह तोमर का पहला फरमान! 22 जनवरी को नहीं होगी बिजली कटौती

लोकमतसत्याग्रह/अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. मध्य प्रदेश में भी जगह-जगह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के दर्शन के लिए न्यौता दिया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा, जिसके चलते ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने बिजली विभाग को विशेष निर्देश दिए हैं.

दिवाली की तरह रोशन हो घर

ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा कि मंदिर कार्यक्रम के LIVE प्रसारण के दौरान किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध ना हो और लोग उस दिन दिवाली की ही तरह अपने घरों को रोशन कर सकें, इसलिए बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 22 जनवरी को बिजली विभाग मेंटेनेंस का कोई काम नहीं करेगा. जिससे सम्बंधित इलाके में कोई विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना हो.

अक्षत यात्रा को लेकर बवाल

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फेरी निकाल कर घर-घर अक्षत बांटे जा रहे हैं. शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव की घटना सामने आई. इस हमले में अक्षत टोली में शामिल एक युवक घायल हो गया. जिसके बाद इलाके में गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आया, संवदेनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी गई है. वहीं हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के ऊपर बुलडोजर एक्शन की मांग की है.

Leave a comment