लोकमतसत्याग्रह/थार गाड़ी में बैठकर क्रिकेट पर सट्टा लगवा रहे दो सट्टेबाजों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। दोनों राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में किराये से मकान लेकर रह रहे थे। ग्वालियर में रहकर यह दोनों क्रिकेट पर सट्टा लगवाते थे। पिछले करीब आठ माह से यह सट्टा खिला रहे थे, इनके पास से आनलाइन ट्रांजेक्शन की जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक करीब 80 लाख रुपये का सट्टा यह खिलवा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वालों को पकड़ने के लिए टीम लगाई थी। दो दिन से सूचना मिल रही थी कि बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले दो युवकों ने हाल ही में महिंद्रा थार गाड़ी ली है। यह कार में बैठकर क्रिकेट पर सट्टा खिलाते हैं। सूचना मिलते ही टीम लगाई। रात में घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें से मोबाइल, लैपटाप बरामद हुए। पकड़े गए सट्टेबाजों के नाम संजू पुत्र मुखराम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी कमालपुर अलवर, सूरज विहार और दिनेश चंद्र पुत्र किशनलाल गुर्जर उम्र 23 साल निवासी सूर्य नगर अलवर हैं।
आठ माह में ही महंगे फोन, महंगी गाड़ी आ गई
इनके बारे में बताया गया है, जब यह लोग ग्वालियर में रहने आए थे तब सामान्य थे। इसके बाद सट्टेबाजी करने लगे और इतने कम समय में ही थार गाड़ी खरीद ली। डेढ़ लाख रुपये कीमत वाले मोबाइल इस्तेमाल करते थे। जब से ग्वालियर आए तब से लक्जरी लाइफ जीने लगे।


