लोकमतसत्याग्रह/22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम काे लेकर सबसे बड़ा आयोजन फालका बाजार स्थित राम मंदिर पर होने जा रहा है, इसके लिए अभी से ट्रैफिक और सुरक्षा प्लान बनाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने पहले रविवार को यहां निरीक्षण किया, फिर सोमवार को भी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी यहां पहुंचे। श्रीरामोत्सव के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। गस्त का ताजिया से राम मंदिर तक नो व्हीकल जोन रहेगा। यहां 22 जनवरी को सुबह से रात तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इसके अलावा ट्रैफिक कहां से डायवर्ट रहेगा, यह भी प्लान बना लिया गया है। सुरक्षा में एक हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। शहर में यहां के अलावा भी जहां 22 जनवरी को आयोजन होंगे, वहां सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी।
यहां से डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
· गोल पहाड़िया, जनकगंज, जीवाजीगंज की ओर से नई सड़क की तरफ जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इंदरगंज, सिटी सेंटर की तरफ जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग हनुमान चौराहा, जनकगंज डिस्पेंसरी चौराहा, माधोगंज चौराहा, केआरजी कालेज से थीम रोड हेाते हुए सिटी सेंटर जा सकेंगे।
· महाराज बाड़ा, सराफा बाजार से छप्परवाला पुल की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक शिंदे की छावनी, छप्परवाला पुल की ओर जाने के लिए पाटन चौराहा, इंदरगंज, नदीगेट की ओर से जाना होगा।
· इंदरगंज चौराहे से महाराज बाड़ा की तरफ जाने वाले वाहन पाटनकर चौराहे से बाई तरफ होते हुए दौलतगंज होकर महाराज बाड़ा जा सकेंगे।
· ट्रैफिक पुलिस को मिलेगा अतिरिक्त फोर्स: 22 जनवरी को ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त फोर्स दिया जाएगा। करीब 50 पुलिसकर्मी ट्रैफिक पुलिस को दिए जाएंगे। जिससे आयोजन के चलते ट्रैफिक न बिगड़े। शहर के प्रमुख मंदिरों के आसपास ट्रैफिक प्वाइंट रहेगा, साथ ही चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी।


