2023 की सबसे पसंदीदा पर्यटक सर्किटों में से एक है श्रीराम-जानकी यात्रा, रेलवे का बयान

लोकमतसत्याग्रह/उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक थीम-आधारित ट्रेन मार्ग श्री राम-जानकी यात्रा 2023 में पांच सबसे पसंदीदा पर्यटक सर्किटों में से एक थी। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि अन्य चार समान रूप से लोकप्रिय सर्किट श्री जगन्नाथ यात्रा, ‘गरवी गुजरात’ दौरा, अंबेडकर सर्किट थे।

रेलवे के अनुसार, उसने पिछले साल भारत गौरव ट्रेनों की 172 यात्राएं संचालित कीं और इन पांच मार्गों पर सबसे अधिक संख्या में ट्रेन यात्राएं हुईं और पर्यटक आए। रेलवे ने आगे कहा, ‘भारतीय रेलवे ने ‘भारत गौरव’ ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की अवधारणा पेश की।’ इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है।’

24 राज्यों में 172 यात्राएं
भारतीय रेलवे ने बताया, ‘भारत गौरव ट्रेनों की इन 172 यात्राओं में 96,491 पर्यटकों ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा की। इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा व्यापक टूर पैकेज के रूप में पेश की जाती है, जिसमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और जहाज पर संबद्ध यात्रा के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।’

रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खासा जोर दिया है। यह घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और देखो अपना देश’ के अनुरूप भी है।’

Leave a comment