नया एयर टर्मिनल: फरवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुभारंभ

लोकमतसत्याग्रह/देश में सबसे कम समय में तैयार होने वाले ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल के शुभारंभ की घड़ी अब नजदीक आ गई है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का प्रस्तावित शुभारंभ फरवरी के पहले सप्ताह में तय किया गया है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जाएगा।

शुक्रवार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से यह सूचना दिए जाने की खबर है जिसके बाद अथारिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल जो तिथि मिली है उनमें तीन और चार फरवरी में से एक तिथि फायनल रहेगी। वहीं दिव्यांग खेल स्टेडियम का भी शुभारंभ इसी के साथ ही किया जाएगा। 

बता दें कि महाराजपुरा में एयर टर्मिनल का विस्तार कर नया एयर टर्मिनल तैयार किया गया है जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि प्रदेश का सबसे भव्य एयरपोर्ट होगा। एयर टर्मिनल पर अब प्रतिदिन की यात्री क्षमता 1500 हो जाएगी और यहां अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की भी तैयारी की जा रही है।

Leave a comment