15 लोगों को बेचा एक ही प्लाट, करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हुए आरोपी

लोकमतसत्याग्रह/सस्ती कीमत पर प्लाट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले चार चतुर एसोसिएट के संचालक और उसके साथियों का एक और खेल सामने आया है। एक प्लाट को लगभग दर्जन लोगों को बेचने के बहाने लगभग एक करोड़ रुपए की रकम तो ऐंठ ली लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। काफी वक्त बीत जाने पर भी जब प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई तो लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने पैसे भी लौटाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीडितों की शिकायत दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेजी से शुरू कर दी है।

बता दें कि फालका बाजार के रहने वाले शरद साहू ने दो वर्ष पहले चार चतुर एसोसिएट के संचालक नारायण दास राठौर और उसके साथी अशोक कुमार, अजय जादौन और गणेश ओझा से एक प्लॉट का सौदा किया था। जिस समय अनुबंध हुआ उस समय रकम भी दी थी। शरद की तरह कई और लोगों ने भी रुपए देकर उसी प्लाट का सौदा तय किया।

करोड़ों रुपये लेकर हुए गायब

समय सीमा बीतने पर जब शरद और उनके साथियों ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो ठग अलग अलग बहाने से टरकाते रहे। तमाम मशक्कतों के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हुई तो लोगों ने पुलिस से शिकायत दी। बता दें कि इन ठगाें ने पड़ाव थाना क्षेत्र में अपना कार्यालय खोला था जहां पर मेला लगाकर सस्ती कीमत पर प्लाट देने का लालच लोगों को दिया और करोडों रुपए लेकर गायब हो गए।

Leave a comment