गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में इस बार बाइक शो व पीटी भी होगी

लोकमतसत्याग्रह/गणतंत्र दिवस शहरभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह एसएएफ ग्राउंड में सुबह 9 बजे से होगा। इसकी फाइनल रिहर्सल ग्राउंड में बुधवार को की गई। इस बार गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ टेकनपुर का बाइक शो भी होगा। साथ ही पीटी भी शामिल की गई है, जिसे बच्चे करेंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केवल चार प्रस्तुतियां ही शामिल की गई हैं। इनमें ईसीएस बैगलेस विक्की फैक्ट्री, उत्कृष्ट विद्यालय मुरार, पद्मा विद्यालय, ग्वालियर ग्लोरी स्कूल हैं। वैसे हर साल पांच से छह स्कूलों काे मौका दिया जाता था। अधिकारियों के अनुसार इस बार बाइक शो और पीटी को शामिल किया गया है, इसलिए दो प्रस्तुतियों को कम किया गया है।

मंत्री नारायण सिंह करेंगे ध्वजारोहण

एसएएफ ग्राउंड में हाेने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह होंगे। मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झांकियां व प्रदर्शनी समारोह का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। बुधवार को हुई रिहर्सल में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश चंदेल उपस्थित रहे।

‘भारत पर्व’ में होगी भील भगोरिया लोक नृत्य की प्रस्तुति

गणतंत्र के महापर्व 26 जनवरी की सांध्य बेला में संगीतधानी में “भारत पर्व” के तहत देशभक्ति के तराने गूंजेंगे। वहीं भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत भील-भगोरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति भी जाने-माने कलाकार देंगे। रंगारंग भारत पर्व का आयोजन शाम 6 बजे बालभवन में होगा। इस आयोजन में भोपाल के धनंजय नागर के निर्देशन में पांच सदस्यीय दल प्रस्तुति देंगे। इसके बाद गुना के संजीव शर्मा के निर्देशन में दस सदस्यीय दल भील-भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को सम्मान पत्र वितरित किए जाएंगे।

Leave a comment