लोकमतसत्याग्रह/ ग्वालियर में मंगलवार को किसी फिल्म की तरह एक घटनाक्रम देखने को मिला, जहां शादी करने के लिए कार में सवार होकर भाग रहे प्रेमी जोड़े का पीछा लड़की पक्ष के लोग भी कार से कर रहे थे. सरपट दौड़ रही यह दोनों कार ग्वालियर हाई कोर्ट के सुरक्षा घेरे को पार करते हुए हाईकोर्ट के अंदर दाखिल हो गईं. यह देखकर हाईकोर्ट के गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत कार सवार लोगों को घेर लिया और इसके बाद इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को दी गई.
सुरक्षा कर्मियों ने दौड़कर दोनों कारों को घेर लिया. एक कार में से एक युवक-युवती उतरे. यह प्रेमी जोड़ा हाई कोर्ट में शादी करने के लिए आया था, जबकि दूसरी कार में लड़की के परिवार वाले थे, जो इस प्रेमी जोड़े का पीछा करते हुए आ गए थे. लड़की पक्ष के लोग शादी के विरोध में है, जबकि लड़की अपने प्रेमी से शादी करने पर अड़ी हुई थी. यही वजह रही कि प्रेमी जोड़ा तेज रफ्तार कार लेकर हाईकोर्ट में प्रवेश कर गया और लड़की पक्ष वाले भी उनका पीछा करते हुए हाईकोर्ट परिसर में घुस आए.
पुलिस लगातार कर रही है पूछताछ
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सभी को घेर लिया. इसके बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को सूचना दी गई. सीएसपी चंद्रभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरा मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है और लड़की पक्ष के लोग पीछा कर रहे थे, फिलहाल पूरे मामले में कारवाई की जा रही है, अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है. इस घटनाक्रम के बाद हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए है, कि आखिर सुरक्षा घेरे को पार करते हुए दो कार कैसे हाईकोर्ट के अंदर दाखिल हो गई. घटना के बाद से हाईकोर्ट के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.


