लोकमतसत्याग्रह/डबरा में पन्द्रह वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी और विरोध करने पर सहराई पुल से फेंकने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित बाबी रावत को पकड़ा है। बाबी छात्रा के साथ कोचिंग पर पढ़ता है। दूसरा आरोपित सतेंद्र कुशवाह फरार है। उधर आरोपित छात्र के स्वजन शुक्रवार को एसपी आफिस पहुंचे। यहां प्रभारी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष मीणा को आवेदन देकर इस मामले में जांच की मांग की है। डबरा स्थित लक्ष्मी कालोनी में रहने वाली पन्द्रह वर्षीय छात्रा सहराई पुल के नीचे बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने डबरा के रहने वाले बाबी रावत और एक अन्य युवक पर दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट, पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। छात्रा ने अपने बयान में कहा था- वह जब कोचिंग जा रही थी, तभी उसे कोचिंग में साथ पढ़ने वाला बाबी रावत और उसका साथी बाइक पर जबरन बैठाकर ले गए। सहराई पुल पर कपड़े फाड़े और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध पर पुल से फेंक दिया। डबरा सिटी थाना की पुलिस ने बाबी रावत को राउंड अप किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
सीएम आफिस से आया फोन, निश्शुल्क इलाज हो
घटना को लेकर सीएम कार्यालय से भी मानीटरिंग की जा रही है। इस संबंध में निजी अस्पताल संचालक के पास भी फोन पहुंचा है। निश्शुल्क इलाज के लिए कहा गया है। डा.अमित यादव का कहना है छात्रा का निश्शुल्क इलाज किया गया है। दोपहर में छात्रा को पीड़िता को निजी अस्पताल से कमलाराजा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। शुक्रवार को उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया।
सीसीटीवी कैमरे में अकेली जाती दिखी किशोरी
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि आरोपित के स्वजनों ने जो आवेदन दिया है, उसके साथ कुछ फुटेज दिए हैं। इसमें छात्रा अकेली जाती दिखी है। एक महिला के बयान करवाए, जिसने छात्रा के अकेले जाने की बात कही। स्वजन का कहना है, जिसे आरोपी बनाया है, वह उस समय बहन के साथ कोचिंग पर टेस्ट दे रहा था। उसके पास बाइक नहीं है। गोयल का कहना है- इन तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।
एसआइटी गठित की है छात्रा के साथ दुष्कर्म और पुल से फेंकने के मामले में एक आरोपित राउंड अप किया है। पूछताछ की जा रही है। इस मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। आरोपित पक्ष ने जिन तथ्यों पर आवेदन दिया है, उनकी जांच भी करवाई जाएगी।
ऋषिकेष मीणा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक


