लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर व्यापार मेला में 43 दिन में कारोबार 900 करोड़ पर पहुंच गया है। इससे अभी रिकार्ड अंतर पर पहुंचने की उम्मीद मेला प्राधिकरण को है। सबसे ज्यादा व्यापार आटोमोबाइल सेक्टर का हुआ है। इलेक्ट्रोनिक, खानपान, शिल्प बाजार, फर्नीचर, झूला सेक्टर में भी अच्छा कारोबार हुला। मेला समाप्ति में अभी 20 दिन हैं ऐसे में पिछले साल का रिकार्ड टूट सकता है। पिछले साल 1550 करोड़ का कारोबार हुआ था। वाहनों पर रोड टैक्स में छूट मिलने से कारोबार 900 करोड़ पर पहुंचा है।
व्यापार मेला देश के बड़े व्यापारिक मेलों में शुमार है। इस मेले में जहां देश के कोने-कोने से लोग कारोबार करने आते हैं। इस बार अब तक हुई बंपर बिक्री से मेले में व्यवसाय के लिए आए व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। 25 फरवरी तक मेला चलेगा। ऐसे में कारोबार पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। झूला सेक्टर, इलेक्ट्रानिक सेक्टर, खानपान सेक्टर, आटोमोबाइल सेक्टर में अभी भी जबरदस्त भीड़ का माहौल बना हुआ है। मेला सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आटोमोबाइल सेक्टर में पचास फीसदी की आरटीओ छूट के चलते हजारों की संख्या में वाहनों की खरीदी लोगों द्वारा की गई है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 11 हजार से ज्यादा वाहन बिक चुके हैं।
किस सेक्टर का कितना हुआ व्यापार
- 50 करोड़ हुआ इलेक्ट्रोनिक सेक्टर का व्यापार
- 20 करोड़ हुआ झूला सेक्टर का व्यापार
- 20 करोड़ हुआ फर्नीचर का व्यापार
- 25 करोड़ हुआ खानपान का व्यापार
- 50 करोड़ हुआ जनरल सेक्टर का व्यापार
- 10 करोड़ हुआ लगेज सेक्टर का व्यापार
अब तक मेले में करीब 900 करोड़ का कारोबार हुआ है। इससे उम्मीद है कि मेला पिछले साल का रिकार्ड तोड़ेगा। आटोमोबाइल सेक्टर को परिवहन छूट मिलने के कारण यह स्थिति बनी है।
निरंजन लाल श्रीवास्तव, सचिव, मेला प्राधिकरण


