मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, ग्वालियर में बढ़े 2279 बढ़े मतदाता

लोकमतसत्याग्रह/ अब ग्वालियर जिले में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 27 हजार 466 हो गई है। वहीं नए जिले में नए मतदाता 4113 बढ़ गए हैं। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में कुल 2 हजार 279 का इजाफा हुआ है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 656 घट गई है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में 1965 का इजाफा हुआ है। जेंडर रेशियो व ईपी रेशियो में भी सुधार हुआ है फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत ग्वालियर जिले में भी 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के प्रकाशन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की साफ्ट कापी एवं हार्ड कापी सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में सहयोग के लिये सभी राजनीतिक दल मतदान केन्द्रवार बीएलए अवश्य नियुक्त करें।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

2024 के तहत जिले के सभी 1659 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन भी किया गया। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 27 हजार 466 हो गई है। जो प्रारूप के प्रकाशन के समय 16 लाख 25 हजार 187 थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मौजूद मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव सुने। उन्होंने कहा इन सुझावों को भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।

राजनीतिक दलाें दिखाई एलएलसी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्ट्रेट परिसर के निर्वाचन वेयर हाउस प्रांगण में हो रही ईवीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चैकिंग) का मुआयना भी कराया। सभी प्रतिनिधियों ने एफएलसी कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की। लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के तहत ईवीएम की एफएलसी हो रही है।

वेबसाइट व पोर्टल पर भी उपलब्ध है सूची

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची संबंधित मतदान केंद्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की बेवसाइट पर भी यह सूची उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि कोई भी मतदाता अपना विवरण भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल पर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Leave a comment