एक करोड़ से ज्यादा का घोटाला,डीडीओ करते थे आनलाइन वेरीफाई बिल

लोकमतसत्याग्रह/एसपी आफिस में वेतन, बिल,जीपीएफ और खरीदी के नाम पर 71 लाख का जो घोटाला सामने आया है वह और बड़ा है। यह घोटाला एक करोड़ से ज्यादा का सामने आएगा। इस मामले में ज्वाइंट डायरेक्टर कोष लेखा जांच कर रहे हैं और पुलिस ने आरक्षक अरविंद भदौरिया पर एफआइआर की है। एसपी आफिस में बिलों के आनलाइन वेरीफिकेशन का जिम्मा डीडीओ के पास ही होता है, बाबू बिल भले ही तैयार कर लेते हैं लेकिन इसके बाद आनलाइन सिस्टम पर वेरीफाई डीडीओ का जिम्मा होता है। पुलिस सहित सभी शासकीय विभागों में कोषालय का एक जैसा ही साफ्टवेयर होता है। वहीं इस मामले में आरक्षक के अलावा कई कड़ियां सामने आ सकती हैं।

एसपी आफिस स्थित आक्समिक शाखा में छह साल से पदस्थ आरक्षक अरविंद भदौरिया ने बिजली, टेलीफोन, जीपीएफ के बिलों का भुगतान अपनी पत्नी नीतू भदौरिया के स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता नंबर 3439007481 में लिया। ट्रेजरी के आडिट में इसका खुलासा हुआ। इस घाेटाले के सामने आने के बाद बुधवार को एसपी आफिस में अफरा-तफरी मची रही। अरविंद भदौरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। टीम ने भी आरक्षक से पूछताछ की। पूरा रिकार्ड खंगाला। इसमें 56 एंट्रियों में गड़बड़ी तो पकड़ में आ गई है। इसके बाद क्राइम ब्रांच में एफआइआर दर्ज करवाई गई। उस पर आइपीसी की धारा 420, 467, 468,409, 471, 476 ए, भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। उसकी पत्नी के खाते में जो भुगतान हुआ, वह तो सामने आ गया है, अब अन्य भुगतान और एंट्रियों की जांच होना बाकी है।

Leave a comment