ठगों ने तीन लाख लेकर सरकारी मल्टी के फ्लैट में रहने भेज दिया, नोटिस मिला तब खुला फर्जीवाड़ा

लोकमतसत्याग्रह/सरकारी मल्टी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने कुछ लोगों को तो सरकारी मल्टी में फ्लैट रहने के लिए दिला दिया। यहां लोग रहने लगे और इनसे रुपये भी ले लिए। जब नगर निगम का इनके पास फ्लैट खाली करने के लिए नोटिस आया, तब फर्जीवाड़े का पता लगा। अब इस मामले में एफआइआर दर्ज हुई है। इस मामले में यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

शिवपुरी में रहने वाले सेल्स टैक्स कर्मचारी के साथ हुई ठगी

इसी तरह का फर्जीवाड़ा शिवपुरी में रहने वाले सेल्स टैक्स कर्मचारी के साथ हुआ। उसने मुरार थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। नदीपार टाल इलाके में रहने वाले 14 लोगों को उदयराज मैजा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का झांसा दिया था। उसने खुद को नगर निगम का अफसर बताया और बोला- उसका कार्यालय चार शहर का नाका पर है। उसने आवास दिलाने के नाम पर तीन-तीन लाख रुपये लिए। महलगांव स्थित सरकारी मल्टी में आवास दिखाया। फिर इनमें कब्जा भी दिला दिया। कुछ दिन पहले इन लोगों के पास आवास खाली करने का नोटिस पहुंचा। जब निगम अफसर पहुंचकर पता किया तो सामने आया कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। फिर उदयराज से संपर्क कि

इन लोगों के साथ भी हुई ठगी

नदीपार टाल के रहने वाले हंसराज वर्मा, कमल वर्मा, तुलसीराम, सीताराम, कुसुमलता, सियाराम गुर्जर, रामकिशन, लक्ष्मी देवी, शीला देवी, मनोज, शैलेंद्र मंटोली, विनय के साथ ठगी हुई। इसी तरह शिवपुरी में रहने वाले सेल्स टैक्स कर्मचारी गौरव शर्मा के साथ ठगी हुई। गौरव के रिश्तेदार अभिषेक शुक्ला ने उनकी मुलाकात राजेश थापक और उसके बेटे ईशू थापक से करवाई। इन लोगों ने मिलकर गौरव को सरकारी मल्टी में मकान दिलवाने का झांसा देकर दस लाख रुपये ले लिए। 2021 जुलाई में रुपये लिए। इसके बाद तीन साल तक मकान दिलाने का झांसा देते रहे। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो धमकाया। गोली मारने की धमकी दी। मुरार थाने में अक्टूबर माह में शिकायत की थी। चार माह बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।

Leave a comment