प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का उद्घाटन, 25 को होगा शुभारंभ

लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में नए एयर टर्मिनल के शुभारंभ को लेकर फिलहाल पीएम के आगमन की तिथि फायनल होने का इंतजार है। 25 फरवरी को संभावित आगमन की चर्चा है क्योंकि इसी दिन ग्वालियर के समारोह से जबलपुर के एयरपोर्ट का शुभारंभ भी होगा।

वहीं दूसरी चर्चा यह है कि 28 फरवरी को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल वन का शुभारंभ प्रस्तावित है बताया जा रहा है कि इसी समारोह से पीएम वर्चुअली ग्वालियर व जबलपुर के एयरपोर्ट का शुभारंभ कर सकते हैं।

बता दें कि ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब इसके शुभारंभ की तैयारी है। 500 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट के साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों के शुभारंभ के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। तिथि फायनल होना बाकी है लेकिन संभावित तिथि 20 से 25 फरवरी हो सकती है।

इसको लेकर ग्वालियर के अधिकारी लगातार वरिष्ठ स्तर पर संपर्क में हैं। नए एयर टर्मिनल की मुख्य इमारत के बगल से जो हैंगर बनाने के लिए बड़ा मैदान खाली पड़ा है वहीं कार्यक्रम स्थल रखा गया है। समारोह में ग्वालियर और चंबल संभाग के सभी जिलों से हितग्राहियों को दो हजार से ज्यादा बसों से लाया जाएगा और विशाल सभा को मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान लाभ वितरण भी किया जाएगा।

Leave a comment