लोकमतसत्याग्रह/कारोबारियों के साथ लगातार हो रही लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं से अब अंचल के कारोबारी त्रस्त हो चुके हैं, इसके चलते कारोबारी सड़क पर उतर आए। बुधवार को मुरार के सराफा बाजार में बाजार बंद कर चैंबर आफ कामर्स के नेतृत्व में कारोबारियों ने धरना दिया। कारोबारियों का कहना था कि लगातार उनके साथ घटनाएं हो रही हैं, लगातार लूट हो रही हैं, उनकी जमीन-मकान हड़पने के लिए गोलियां चलाई जा रही हैं और पुलिस गुंडों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में कारोबार कैसे होगा। अगर गुंडों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कारोबारियों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
मुरार के कारोबारी राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ मुरैना में लूट की वारदात हुई थी, इसके अलावा ग्वालियर में मोहना के कारोबारी राकेश सोनी के साथ साढ़े पांच लाख रुपये की लूट सहित ग्वालियर में लगातार कारोबारियों के साथ लूट व हमले की वारदात हो रही हैं। बदमाश बेखौफ होकर कारोबारियों को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है और शहर में कारोबारी असुरक्षित हैं। इसी के चलते मप्र चैंबर आफ कामर्स द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को कारोबारी मुरैना पहुंचे और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी आफिस का घेराव किया। विरोध-प्रदर्शन के क्रम में बुधवार को कारोबारियों ने मुरार स्थित सराफा बाजार में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार में दुकानें बंद रखी गईं।
मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से व्यापार करना चाहता है। जब पानी सिर के ऊपर होता है तभी आंदोलन की राह पकड़ना पड़ती है। वर्तमान में शहर के हालात यही हैं। व्यापारियों में अपराधियों के कारण भय व्याप्त हो गया है। चैंबर अध्यक्ष डा.प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के हित के लिए हमेशा चैंबर आफ कामर्स लड़ता रहेगा। लूट की घटनाओं के विरोध में कारोबारी ऐसी नजीर पेश करेंगे कि आगे से अपराधी घटना घटित करने के संबंध में दस बार सोचेंगे। ग्वालियर सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी संयुक्त सचिव जगदीश मित्तल सहित अन्य कारोबारियों ने भी इस दौरान संबोधित किया।
इन घटनाओं ने ग्वालियर की सुरक्षा पर खड़े किए सवाल
मोहना में कारोबारी के साथ लूट द्यगोला का मंदिर में महिला के साथ 1 लाख रुपये की लूट
झांसी रोड में दाल बाजार के कारोबारी के साथ लूट आज भी कारोबारी देंगे धरना 15 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपनगर ग्वालियर के चौक बाजार में कारोबारियों द्वारा शहर में असुरक्षित माहौल के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर गुंडों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
एक और वारदात महिला के कान पर झपट्टा मारकर सोने का बाला लूटा
माधोगंज इलाके में महिला के कान पर झपट्टा मारकर पैदल आया बदमाश सोने का बाला लूट ले गया। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आया है। इस मामले में माधोगंज थाना पुलिस ने लूट की एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। माधोगंज इलाके में रहने वाली सुषमा कालरा पत्नी धर्मराज कालरा बाजार से घर लौट रही थी। तभी पैदल आया बदमाश झपट्टा मारकर कान का बाला लूट ले गया। रात को पुलिस ने एफआइआर दर्ज की। आरोपित पकड़ा नहीं जा सका है।


