बिना रेट की पर्ची पर वसूली, शिकायत पर पहुंची पुलिस

लोकमतसत्याग्रह/व्यापार मेले में दोपहिया और चार पहिया वाहनों से पहुंच रहे सैलानी ठेकेदार की अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 20 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी बिना रेट की पर्ची से तीस रुपए वसूल रहे हैं। अवैध वसूली की शिकायत मेला प्रभारी एसडीओपी संतोष पटेल तक पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को पार्किंग स्थल पर भेजा। पुलिसकर्मियों ने ठेकेदार को समझाइश दी कि सैलानियों से अवैध वसूली करना बंद कर दो वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर मेला प्राधिकरण ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को मेले में उमड़ी भीड़ का फायदा उठाते हुए सैलानियों से जमकर वसूली की गई। वसूली का मामला मेला प्राधिकरण के साथ पुलिस तक पहुंचा। मेला प्रभारी एसडीओपी संतोष पटेल ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस कर्मियों को पार्किंग स्थल पर दबिश के लिए भेजा। पुलिसकर्मी पार्किंग स्थल पर पहुंचे तब तक अवैध वसूली के रसीद कट्टे गायब कर दिए गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने ठेकेदार के कर्मचारियों को समझाइश दी कि अवैध वसूली करना बंद कर दो। एसडीओपी संतोष पटेल ने कहा कि अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेला प्राधिकरण पर उठ रहे सवाल

वाहन पार्किंग पर सैलानियों से हो रही अवैध वसूली को लेकर मेला प्राधिकरण के जिम्मेदारों पर सवाल उठ रहे हैं। अवैध वसूली की शिकायत के बाद भी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण प्राधिकरण के जिम्मेदार कटघरे में है। प्राधिकरण सचिव ठेकेदार को नोटिस देने के साथ कार्रवाई करने की बात तो करते हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई। पुलिस ने जरुर ठेकेदार के कर्मचारियों काे अवैध वसूली के मामले में पकड़ा था।

मेले की पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत मुझे मिली थी। तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा। मौके पर मिले कर्मचारियों को समझाइश दी गई है।

संतोष पटेल, एसडीओपी मेला प्रभारी

यह बोले जिम्मेदार

हमने ठेकेदार को नोटिस दिया है। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन पार्किंग पर जांच के लिए कर्मचारी भेजे, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।

निरंजन लाल श्रीवास्तव, सचिव मेला प्राधिकरण

Leave a comment