लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भाजपा के पूर्व सांसद और उनके रिश्तेदारों सहित चार लोगों पर ठगी का मामला सामने आया है। जिले के झांसी रोड थाने में उत्तर प्रदेश के भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. विजय सोनकर और उनके रिश्तेदारों सहित चार लोगों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल डॉ. सोनकर सहित चार लोगों पर ग्वालियर में जमीनी धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताया जा रहा है कि साल 2013 में ग्वालियर निवासी संजय परमार, जो कि प्रॉपर्टी का काम करते हैं, को झांसी निवासी मुकेश घई ने शिवपुरी लिंक रोड की प्राइम लोकेशन की एक जमीन दिखाई और बताया कि ये जमीन तत्कालीन सांसद डॉ. विजय सोनकर शास्त्री के रैदास फाउंडेशन की है। जिसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी मुकेश ने अपने नाम बताई। जमीन प्राइम लोकेशन पर थी और अच्छी कीमत की थी तो कारोबारी ने मुनाफा देखते हुए जमीन के कुछ हिस्से को खरीदने की मंशा जताई और साल 2013 में ही उसका एग्रीमेंट डॉक्टर विजय सोनकर, जगदीश सोनकर, दिलीप सोनकर व मुकेश भाई के साथ किया और अलग-अलग खातों में तकरीबन 60.5 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन अब तक उसकी जमीन की ना तो रजिस्ट्री हुई है और ना ही उसे उसके पैसे वापस मिले हैं। थक हारकर वह पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
फरियादी संजय परमार का कहना है कि 2013 से चले आ रहे इस मामले में उसने कई लोगों से मुलाकात की और इस दौरान सांसद डॉक्टर विजय सोनकर से भी बातचीत हुई, लेकिन जब भी उसने जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो कोई ना कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल दिया जाता था। जब जमीन मिलने की संभावनाएं समाप्त होती नजर आ रही थीं तो फरियादी ने अपने पैसे मांगे और पैसे वापस करने के लिए कई बार कहा। एक दिन जब व्यापारी ने अपने पैसे मांगे तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि फरियादी संजय परमार की शिकायत पर चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में SIT की टीम गठित की जा रही है। जांच होने के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।


