राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने मध्य प्रदेश में किया प्रवेश, आज मुरैना में करेंगे सभा

लोकमतसत्याग्रह/राहुल गांधी की यात्रा चंबल नदी के राजघाट पुल पर पहुंची, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से अब वे यहां रुकने की बजाए सीधे मुरैना जा रहे हैं। रास्‍ते में वे कम ही लोगों के बीच में जाएंगे। क्‍योंकि बारिश के फिर से होने की संभावना है। राजघाट पुल पर राहुल गांधी का स्‍वागत करने के लिए पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्‍यक्ष जीतू पटवारी, कमल नाथ सहित कई वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी का स्‍वागत करने के लिए चंबल पुल पर फूल बिछाए गए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना आ रही है। लेकिन उनकी यात्रा जिले में प्रवेश करती उससे पहले ही यात्रा की तैयारियों में बारिश ने खलल डाल दिया है। सुबह तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। ऐसे में न केवल अंबेडकर स्टेडियम में बनाए गए सभा स्थल पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है, बल्कि रास्तों पर लगे बैनर पोस्टरहवा में उड़कर नीचे गिर गए हैं। ऐसे में अब कांग्रेसियों को चिंता सता रही है कि पहले तो सभा स्थल पर लोगों की भीड़ को पहुंचाएं कैसे, यदि लोग आ भी जाएंगे तो बैठेंगे कहां पर।

राहुल गांधी की सभा से पहले ही आंधी आ गई और मूसलाधार बारिश हो गई। ऐसे में स्टेडियम में बनाए गए सभा स्थल पर बारिश ने अव्यवस्थाएं पैदा कर दी। केवल मंच को छोड़ दिया जाए तो पूरे स्टेडियम में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। ऐसे में इस मैदान में लोगाें का बैठना और खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।

न्याय यात्रा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेसी पिछले कई दिनों से मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एन टाइम पर मौसम खराब होने से लोग भी घरों से कम निकलेंगे। दूसरे सभा स्थल पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। क्योंकि पानी से बचने के लिए केवल मंच पर ही इंतजाम किए गए हैं। लेकिन पूरा मैदान खुला है। ऐसे में कीचड़ में लोग कैसे जाएंगे और यदि पहुंच भी गए और फिर से पानी बरसने लगा तो लोग कहां जाएंगे। ऐसे में कांग्रेसियों की चिंता बढ़ गई है।

नेता व कार्यकर्ता लगे अपने अपने बैनर पोस्टर संभालने में

बारिश से पहले आई आंधी में राजघाटपुल से लेकर मुरैना तक सड़क के किनारे लगे कांग्रेसियों के बैनर पोस्टर धरासायी हो गए। ऐसे में सभी नेता व कार्यकर्ता अपने अपने बैनर पोस्टरों को संभालने में जुट गए है। अंदाजा इसी बात सेलगाया जा सकता है कि स्टेडियम में जहां पर मंच बनाया गया है वहां भी लगाए गए पोस्टर, होर्डिग आदि उखड़कर नीचे गिर गए हैं।

Leave a comment