कांग्रेस भी लगा सकती है विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों पर दांव

लोकमतसत्याग्रह/भाजपा ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही ग्वालियर-चंबल अंचल की चारों लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों घोषित कर दी है। इससे कांग्रेस हाईकमान पर भी प्रत्याशियों की घोषणा करने को लेकर दबाव बढ़ गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का कहना है कि इसी सप्ताह कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आने की पूरी संभावना है। चार-पांच दिन में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बैठक होगी, जिसके के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से पिछड़े वर्ग, मुरैना-श्योपुर से सामान्य जाति के उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार सकती है। कांग्रेस के पास दूसरा विकल्प भाजपा की तरह विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी पर दांव लगाने का भी है।

भाजपा संगठनस्तर पर मजबूत नेटवर्क है, यहा बात विरोधी दल के लोग भी स्वीकार करते है। इसी नेटवर्क का लाभ उठाकर भाजपा ने देश भर के लिए जारी सूची में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। घोषित सीटों में ग्वालियर-चंबल अंचल और बुंदेलखंड की सीटें शामिल हैं। इसके बाद प्रत्याशियों के नामों को लेकर ग्वालियर-अंचल में कांग्रेस में भी गहमागहमी बढ़ गई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा था कि कांग्रेस लोकतंत्रिक प्रक्रिया से प्रत्याशी का नाम तय किये जाते हैं। ब्लाक व जिलास्तर पर चर्चा कर नाम आगे बढ़ाये जाते हैं। कांग्रेस के प्रभारी अरुण सिंह यादव के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अंचल के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ जिम्मेदार पदाधिकारियों से सीधे चर्चा कर सकते हैं। इस चर्चा के दौरान मूल बात सामने आई थी कि कांग्रेसी अपने क्षेत्र किसी बाहरी उम्मीदवार की पालकी नहीं उठायेंगें। कार्यकर्ताओं की इस चेतावनी से कांग्रेस हाइकमान भी उम्मीदवारी तय करने के लिए सभी समीकरणों को समाने रखकर मंथन कर रहा है।

भाजपा में विरोध की सुगबुगाहट प्रत्याशी भी मान-मनौव्वल में सक्रिय

भाजपा में कुछ सीटों पर आंतरिक रूप से घोषित उम्मीदवारों के नामों का विरोध भी है, जिस पर शीर्ष नेतृत्व ने आंशिक फेरबदल के संकेत भी दिए है। ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटें भी प्रभावित हो सकती हैं। सूची जारी होने के बाद उत्साहित भाजपा प्रत्याशी पार्टी में आंतरिक रूप से चल रही हलचल के बाद चुनाव-प्रचार शुरू करने से पहले वरिष्ठजनों से मेलजोल व रूठों को मनाने में जुटे हैं।

Leave a comment