बैटरी रीसाइकल करने वाली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से लगी आग, नौ गाड़ी पानी डाल कर काबू पाया

लोकमतसत्याग्रह/शहर में पुरानी खराब बैटरियों के मटेरियल को रीसाइकल करने वाली फैक्ट्री शांति इंडस्ट्रीज में सोमवार को अचानक से आग लग गई । झांसी रोड के विक्की फैक्ट्री क्षेत्र में स्थित इस प्लांट में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी उस फैक्ट्री में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने नौ गाड़ी पानी फेंक का आग पर काबू पाया है।

आगजनी घटना के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है वहीं नुकसान की बात करें तो आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि सोमवार को होली के त्योहार के चलते वह फैक्ट्री बंद थी । उसी दौरान दोपहर में अचानक से शार्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई। जब फैक्ट्री में आग लगी देखी तो स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के संचालक को इस बात की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक, बैटरी सहित कैमिकल युक्त सामान भी भरा हुआ था। जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली और जरा सी देर में भीषण लपटें निकलने लगी।

Leave a comment