लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर में भू-माफिया के दुस्साहस और अफसरों की बेपरवाही का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है। मामला किसी एक प्लाट या मकान का नहीं, यहां विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानी साडा की बेशकीमती जमीन पर खुलेआम भू माफिया ने कब्जा कर डाला। ग्वालियर में काउंटर मैग्नेट सिटी का सपना लेकर आए साडा ने यह जमीन शासन से ली थी जिस पर बसाहट तो छोड़िए कब्जा और हो गया। बहोड़ापुर शंकरपुर में बरा गांव में 40 बीघा बेशकीमती जमीन पर माफिया ने निर्माण करना शुरू कर दिया है, यहां कुल 14 सर्वे नंबर हैं जिन पर कब्जा किया गया है। इस मामले में जिला प्रशासन और साडा के अधिकारियों को देर से खबर लगी जब तक अतिक्रमण काफी हो गया। अब अधिकारियों ने दावा किया है कि इस अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा। बता दें कि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने तिघरा क्षेत्र में काउंटर मैग्नेट सिटी बसाने का प्रयास किया था जिसका मकसद यह था कि दिल्ली जैसे शहरों के लोड को कम करके मैग्नेट सिटी में डायवर्ट किया जा सके। यहां साडा ने कार्यालय बनाए और भूखंडो का आवंटन किया लेकिन आज भी यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। इसी क्रम में बरा शंकरपुर की जमीन भी साडा ले ली थी लेकिन अभी तक बसाहट नहीं की। अब हालत यह है कि यहां नींव खोदाई से लेकर अतिक्रमण करने का काम जारी है लेकिन अधिकारियों को नहीं दिख रहा है।
इन सर्वे नंबरों पर माफिया का कब्जा
· सर्वे नंबर 520 : मौके पर रोड डालकर प्लाट विक्रय, नीवें भरीं
· सर्वे नंबर 661 : मौके पर अतिक्रमण
· सर्वे नंबर 663 : रोड डालकर प्लाटिंग व नाले पर प्लाट काटे
· सर्वे नंबर 628 : प्लाटिंग व नींव खोदकर पिलर बनाए जा रहे
· सर्वे नंबर 630 : पिलर बनाए जा रहे
· सर्वे नंबर 631 : आठ से दस मकानों व दुकानों के लिए पिलर बने
· सर्वे नंबर 632 : यह पर प्लाट काटे जा रहे हैं
· सर्वें नंबर 649 : मकान व प्लाटों की नींव भरी जा रही
· सर्वे नंबर 646 : मकान व प्लांटों की नींव भर रहे
· सर्वे नंबर 650 : नींव भरी जा रही
· सर्वे नंबर 651 : प्लाट काटे जा रहे, निर्माण जारी
· सर्वे नंबर 652 : प्लाट काटे जा रहे
· सर्वे नंबर 655 : अतिक्रमण जारी
· सर्वे नंबर 656 : बरा मुख्य मार्ग पर दुकानों का निर्माण
20 से 40 लाख में बेच डाले प्लाट
यहां भूमाफियाओं ने कब्जा ही नहीं किया बल्कि यहां साडा की जमीन के प्लाट काटकाट कर 20 से 40 लाख रूपए में भी बेच डाले। फर्जी रजिस्ट्री की जा रहीं हैं। ऐसे लोगों को ठगा जा रहा है जिन्हें यह पता ही नहीं है कि यह जमीन साडा की है।
बड़ा सवाल: इतना कब्जा कैसे हो गया, कौन जिम्मेदार
जमीनों पर अतिक्रमण फिर विवाद खड़ा होना ग्वालियर में आम बात है। यहां राजस्व हो या नगर निगम कोई देखने वाला नहीं था क्या, ऐसा संभव नहीं हो सकता है। जरा से अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंचने वाले अधिकारियों व अमले को इसकी खबर नहीं लगी होगी, यह हैरत की बात है। इसमें सांठगांठ के संकेत साफ दिख रहे हैं।
बरा गांव में अवैध अतिक्रमण की जानकारी लगी है, यहां निरीक्षण में भी पाया गया है। राजस्व व संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर यहां से अतिक्रमण करने वालों को हटाया जाएगा।
हर्ष सिंह, प्रभारी सीईओ,विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण,ग्वालियर
बरा गांव में अतिक्रमण किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी जुटाकर आगामी कार्रवाई करेंगें।
अतुल सिंह, एसडीएम,ग्वालियर सिटी


