काउंटर पर नहीं मिली दवा तो भड़के मरीज शिकायत करने पहुंचे अधीक्षक कार्यालय

लोकमतसत्याग्रह/ ग्वालियर और चंबल अंचल में खनन माफिया अब इतना हावी हो चुका है कि उन पर नकेल कसने वाले अफसरों की निगरानी कर रहा है। वह किस रास्ते जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं और कब थाने आ रहे हैं। अफसरों की गाड़ी की पल-पल की लोकेशन साझा करने वाला एक डंपर चालक पकड़ा गया है। जो महिला आइपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन क्रशर संचालक व ओवरलोड, बिना रायल्टी के रेत-गिट्टी लेकर चलने वाले वाहन चालकों को साझा करता था। उसके खुद के 9 डंपर चलते हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने लोकेशन के नाम से वाट्स एप ग्रुप भी बना रखा था।

लोकेशन मिलने पर रुक जाते थे डंपर

बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ने ओवरलोड और बिना रायल्टी के रेत, गिट्टी लेकर चलने वाले ट्रक-ट्रैक्टर चालकों पर लगातार कार्रवाई की है। इससे अब क्षेत्र में ओवरलोड वाहन चलना बंद हो गए हैं। महिला आइपीएस जब थाने में होती हैं तो यह लोग गाड़ियां निकालते हैं। जैसे ही थाने से निकलती हैं तो गाड़ियां रोक दी जाती हैं।

Leave a comment