लोकमतसत्याग्रह/कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार की सुबह सूची जारी कर दी। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से प्रवीण पाठक की उम्मीदवारी घोषित किया हैएमबीए प्रवीण पाठक का यह तीसरा चुनाव है। इस चुनाव से पूर्व पाठक ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। पहले ही चुनाव में प्रवीण पाठक 121 वोटों से जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। 2023 के विधानसभआ चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर प्रवीण पाठक में विश्वास जताया था। किंतु इस बार उनकी हिस्से में हार आई।प्रवीण पाठक की पत्नी का नाम संध्या पाठक है।
विधानसभा के दोनों हारे हुए प्रत्याशियों के बीच लोकसभा चुनाव में आमने-सामने का मुकाबला
यह संयोग है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक दक्षिण विधानसभा से चुनाव हारे थे।अब लोकसभा चुनाव में दोनों का आमने-सामने का मुकाबला होगा।


