लोकमतसत्याग्रह/नवरात्र की पूर्व संध्या पर नारी शक्ति वंदना के निमित्त आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लिए नारी शक्ति भोग विलासिता है जबकि हमारे लिए हर रूप में वंदनीय है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ आइफा अवार्ड का आनंद लेते हैं और हमारे कन्या पूजन पर कांग्रेसी सवाल उठाते हैं। कार्यक्रम में मप्र विधानसभाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने कहा, “…जिस प्रकार का माहौल है उसमें पूरा देश मोदीमय हो चुका है। पूरा मध्य प्रदेश भी मोदीमय है… ग्वालियर, मुरैना और भिण्ड स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के समय से भाजपा का गढ़ रहा है, इस बार भी हमें यहां अजेय बढ़त हासिल होगी।”
सीएम ने कुलैथ, बड़ागांव में चुनावी सभा व श्याम वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। पक्का घर की गांरटी: कुलैथ की सभा में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने गारंटी दी कि एक-एक व्यक्ति को घर व पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। जिनके कच्चे घर रह गए, वे चिंता नहीं करें। यह भाजपा की गारंटी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रत्येक गरीब को पक्का मकान देने का संकल्प लिया था और उनका यह संकल्प जल्द ही पूरा होगा। मुरैना में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह तो कुलैथ में बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल भाजपा में शामिल हुए।
तो टैंपो की सवारी लायक कांग्रेस सांसद भी नहीं बचेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में तो इतने सांसद रह गए कि एक बस की सवारी रह गई। अगर इसी रास्ते पर कांग्रेस चली तो टैंपो की सवारी लायक नहीं बचेंगे। राममंदिर के खिलाफ जिस मुस्लिम पक्ष ने केस लड़ा था और जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में हुआ तो वो (मुस्लिम पक्ष) भी साथ में आए, लेकिन जिन्हें नींद नहीं आई तो वह है कांग्रेस। जब कोई दुश्मन भी शादी का, कथा का निमंत्रण देने आता है तो कोई मुंह पर निमंत्रण नहीं ठुकराता है, लेकिन कांग्रेसवालों ने भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, इन्हें जनता ठुकराएगी।
अभी अयोध्या का सुख मिला है, मथुरा का आनंद बाकी है
मुरैना के सबलगढ़ स्थित मामचौन गांव में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो अयोध्या में रामजी का सुख मिला है, बाबा महाकाल के महाकाल लोक का आनंद आया, मथुरा के बाद जो आनंद आएगा, वह तो अभी बाकी है। हम माननीय कोर्ट से निवेदन करेंगे कि जल्दी-जल्दी फैसला करें। मालूम है कि कांग्रेस खुश नहीं है, छाती पर सांप लोट रहे हैं, लोटते रहें, कोई परवाह नहीं।
तो टैंपो की सवारी लायक कांग्रेस सांसद भी नहीं बचेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में तो इतने सांसद रह गए कि एक बस की सवारी रह गई। अगर इसी रास्ते पर कांग्रेस चली तो टैंपो की सवारी लायक नहीं बचेंगे। राममंदिर के खिलाफ जिस मुस्लिम पक्ष ने केस लड़ा था और जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला राममंदिर के पक्ष में हुआ तो वो (मुस्लिम पक्ष) भी साथ में आए, लेकिन जिन्हें नींद नहीं आई तो वह है कांग्रेस। जब कोई दुश्मन भी शादी का, कथा का निमंत्रण देने आता है तो कोई मुंह पर निमंत्रण नहीं ठुकराता है, लेकिन कांग्रेसवालों ने भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, इन्हें जनता ठुकराएगी।
अभी अयोध्या का सुख मिला है, मथुरा का आनंद बाकी है
मुरैना के सबलगढ़ स्थित मामचौन गांव में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो अयोध्या में रामजी का सुख मिला है, बाबा महाकाल के महाकाल लोक का आनंद आया, मथुरा के बाद जो आनंद आएगा, वह तो अभी बाकी है। हम माननीय कोर्ट से निवेदन करेंगे कि जल्दी-जल्दी फैसला करें। मालूम है कि कांग्रेस खुश नहीं है, छाती पर सांप लोट रहे हैं, लोटते रहें, कोई परवाह नहीं।


