लोकमतसत्याग्रह/लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह सोमवार 15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनका नामांकन भरवाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ग्वालियर आ रहे हैं, वह रोड शो भी करेंगे। नामांकन के चलते मुरार से कलेक्ट्रेट तक दो घंटे वीवीआइपी मूवमेंट रहेगा। इसलिए अगर आप छह नंबर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, बारादरी, खुला संतर, सात नंबर चौराहा, ब्रिगेडियर तिराहा, इंद्रमणी नगर मार्ग, मेला ग्राउंड के पीछे, सूर्यनमस्कार चौराहा, आकाशवाणी, तानसेन तिराहा, राजमाता तिराहा मार्ग से कलेक्ट्रेट रोड पर किसी काम से सोमवार को जा रहे हैं तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। घर से निकलने से पहले यह ट्रैफिक प्लान भी देख लें।
- मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा
- मेला ग्राउंड हेलीपेड पर जब मुख्यमंत्री पहुंचेंगे तो सूर्यनमस्कार तिराहा से दूध डेयरी तिराहा, गोला का मंदिर तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
- अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, मुरार में रोड शो के दौरान छह नं चौराहा से अग्रसेन चौराहा, बारादरी तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
- अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, मुरार जब रोड शो पहुंचेगा तो खुला संतर से अग्रसेन की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
- वीवीआइपी भ्रमण के दौरान भिंड, मुरैना की ओर जाने वाली बसें बस स्टैंड से बस स्टैंड तिराहा, एलएनआइपी के सामने, महाराजा गेट, गोला का मंदिर से भिंड, मुरैना की तरफ जा सकेंगी।
- अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, मुरार कार्यक्रम के दौरान सिहपुर रोड की ओर से बारादरी की ओर आने वाले वाहनों को एमएच चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
- अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, मुरार में रोड शो में शामिल होने वाले लोग अपने वाहन रामलीला मैदान में रख सकेंगे। गोला का मंदिर की ओर से आने वाले वाहन छह नंबर चौराहा, आर्मी आर्मी एरिया होते हुए तिकोनिया, अल्पना टाकीज से जा सकेंगे। सिंहपुर रोड से आने वाले वाहन एमएच चौराहा, तिकोनिया, अल्पना टाकीज होते हुए रामलीला मैदान पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
- आकाशवाणी से बारादरी चौराहा, बड़ागांव की ओर जाने वाले वाहन गोविंदपुरी तिराहा से डायवर्ट होंगे। यह वाहन मिलेनियम प्लाजा रोड, वीसी बंगला, सिरोल होते हुए जा सकेंगे।
- वीवीआइपी मूवमेंट जब कलेक्ट्रेट रोड पर होगा तो कलेक्ट्रेट तिराहा, अल्कापुरी होकर शहर में प्रवेश करने वाले वाहन कलेक्ट्रेट तिराहा से सिरोल चौराहा, वीसी बंगला रोड होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट रोड होकर शहर के बाहर जाने वाले वाहन सचिन तेंदुलकर मार्ग होते हुए वीसी बंगला चौराहा, सिरोल रोड होते हुए जा सकेंगे।


