लोकमतसत्याग्रह/गाड़ी खड़ी करने को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय रावत ट्रैफिक पुलिस से विवाद हो गया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता और ट्रैफिक पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। यह घटना ग्वालियर के महाराजवाड़ा के पास सराफा बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि विवाद बीच सड़क पर गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ है।
काम में लापरवाही पर सीएमएचओ ने जताई नाराजगी, मौके पर नहीं मिलीं सीएचओ
ग्वालियर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके राजौरिया सोमवार की सुबह घाटीगांव ब्लाक के पुलकापुरा एवं भट्टपुरा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं जायजा लेने पहुंचे। सबसे पहले वे पुलकापुरा पहुंचे। यहां रिकार्ड का निरीक्षण किया। काम संतोषजनक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही यहां के पंचायत सचिव से फोन पर बात कर स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग करने को कहा।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को काम में सुधार लाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डा. राजौरिया को सीएचओ पूजा वर्मा अनुपस्थित मिली। भट्टपुरा पहुंचे सीएमएचओ को एएनएम गंगा आदिवासी काम करते हुए मिली। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं मिली।
वह देरी से पहुंची सीएमएचओ ने कार्यकर्ता को देरी न आने की हिदायत दी। इस अवसर पर उनके साथ जिला मीडिया अधिकारी आईपी निवारिया, जिला पीएचसी सलाहकार डा. शिवानी अगरिया साथ थीं।


