कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण पाठक ने अकेले भरा नामांकन, बड़े नेताओं की दूरियों की रही चर्चा

लोकमतसत्याग्रह/मध्य प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि उनके साथ इस दौरान कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा साफ नजर नहीं आया। नॉमिनेशन फाइल करने के बाद पाठक मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

एक ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी का नॉमिनेशन फाइल करने भाजपा के दिग्गजों का जमावड़ा पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया तो कहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तक नामांकन पर्चा भरवाने साथ जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस में इसके प्रदेश स्तर के नेताओं का टोटा नजर आ रहा है। कहने को ग्वालियर लोकसभा सीट सियासी पहलुओं के हिसाब से काफी अहम है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के साथ कोई बड़ा चेहरा उनके नामांकन के दौरान नजर नहीं आया। जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पड़ोसी जिले मुरैना में ही लोकसभा प्रत्याशी सत्य पाल सिंह सिकरवार नीतू का पर्चा दाखिल कराने पहुंचे हैं।



बिना किसी हो हल्ला, रैली या प्रदर्शन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। नामांकन दाखिल कर निर्वाचन कार्यालय से बाहर आने के बाद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने मीडिया को भी इस बात की जानकारी दी। वहीं चर्चा के दौरान उन्होंने यह चुनाव जनता के भरोसे के बलबूते लड़ने की बात कही।

Leave a comment