चुनाव में बंटने आई चांदी की 15.35 क्विंटल पायजेब राजस्थान बार्डर पर पुलिस ने पकड़ी

लोकमतसत्याग्रह/चुनाव में खपने के लिए अवैध रूप से आने वाले रुपये व सामग्री पर रखने के लिए तैनात की गई टीम ने राजस्थान बार्डर पर पांच घंटे के भीतर चार बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.35 क्विंटल चांदी के गहने और 47 किलो पीतल की मूर्तियां पकड़ी हैं। चांदी के गहनों में पायजेब व तोड़िया हैं, जो चुनावों में महिला मतदाताओं को बांटने के लिए लाई जा रही थीं। पुलिस व एसएसटी की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। कलेक्टर अंकित अस्थाना व एसपी शैलेंद्र चौहान ने राजस्थान बार्डर पर, चंबल नदी राजघाट पुल के पास एसएसटी टीम व पुलिस टीम को तैनात कर दिया है। टीम ने शनिवार रात 12 बजे से लेकर तड़के पांच बजे तक तीन बसों व एक कार से 42.77 लाख रुपये कीमत के चांदी जैसी दिखने वाली धातु के 15.35 क्विंटल गहने पकड़े, बोरों में बंद 47 किलो पीतल की मूर्तियां पकड़ी गई हैं। पुलिस को इनके कोई बिल नहीं मिले, इसलिए एसएसटी टीम के सुपुर्द किया। सरायछोला थाना टीआई भूमिका दुबे ने बताया कि चांदी जैसी धातु के गहने हैं, जो चुनाव में बंटने आए थे। इनके कोई बिल हमें नहीं मिले। कार्रवाई के लिए एसएसटी टीम को पूरी सामग्री सौंप दी है।

Leave a comment