लोकमतसत्याग्रह/हजीरा इलाके में रहने वाली एक महिला तस्कर और उसके पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला हजीरा इलाके में नशे का बड़ा नेटवर्क चला रही थी। वह एजेंटों के जरिये गली-गली में नशे के सामान को पहुंचा रही थी। पुलिस ने इनके पास से 25 किलो गांजा और 40 पुड़िया स्मैक बरामद की है।
हजीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू कालोनी नंबर-1 क्षेत्र में रहने वाली महिला और बुजुर्गों ने शिकायत की थी कि उनके इलाके में रहने वाला संतोष उर्फ मोनू तोमर पुत्र नारायण तोमर युवाओं को नशे की लत लगा रहा है। वह गांजा और स्मैक की पुड़िया बेचता है। पहले मुफ्त में नशा करवाता है, फिर महंगे दाम पर नशे के सामान की पुड़िया बेचता है।
एसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी सियाज केएम, सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और उनकी टीम को टास्क दिया था। टीम ने संतोष की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्मैक और गांजे की पुड़िया बरामद हुईं। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कांच मिल इलाके में रहने वाली मोहिनी उर्फ गुड़िया तोमर से स्मैक व गांजा लेकर आता है।
एक टीम उसकी घेराबंदी में लगाई गई। कुछ देर बाद मोहिनी उर्फ गुड़िया तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से 25 किलो गांजा और स्मैक की 30 पुड़िया बरामद हुई। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई। मोहिनी के मोनू के अलावा भी कई एजेंट हैं, जो हजीरा और आसपास के इलाकों में नशे का सामान बेच रहे हैं।


