लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इस दिन कुल दो प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। नाम वापसी के बाद अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के बाद कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव व आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। अब हर मतदान केंद्र पर दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी, जिसकी तैयारी अधिकारियों ने शुरू कर दी है।
बता दें कि जिले में नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला पूरा होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई और एक नामांकन को जांच में निरस्त कर दिया गया। अभ्यर्थी हरदास का नामांकन निरस्त किया गया। इसके बाद सोमवार तक नाम वापसी होना थी जिसमें दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक बैलेट यूनिट में 15 प्रत्याशियों के नाम व एक नोटा का बटन रहता है, इसलिए 19 प्रत्याशी होने के कारण अब हर मतदान केंद्र पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाईं जाएंगी। अभी तक जिले में मतदान केंद्रों पर 1680 बैलेट यूनिट लगना थीं, लेकिन अब इसकी दोगुनी लगाई जाएंगी।
बैलेट यूनिट में बसपा प्रत्याशी सबसे पहले दिखेगा
मतदान के दिन मतदाताओं को बैलेट यूनिट में सबसे पहले बसपा प्रत्याशी का नाम दिखेगा। इसके बाद कांग्रेस और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी का नाम होगा। राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल और प्रत्याशी के नाम वर्णमाला के आधार पर जिसका पहले आया, उसके अनुसार मतपत्र में प्रकाशन कराया जाता है। राष्ट्रीय दलों के बाद राज्य स्तरीय दल फिर निर्दलीय प्रत्याशियों का नाम आता है।
चुनाव चिह्न के लिए हुआ ड्रा
लोकसभा चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान प्रत्याशी अर्चना राठौर और अंजली रावत के एक ही चुनाव चिह्न की मांग पर ड्रा के माध्यम से चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अर्चना राठौर को सीटी और अंजली रावत को एयर कंडीशनर का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
अब मैदान में 19 प्रत्याशी:
- कल्याण सिंह कंसाना बहुजन समाज पार्टी
- प्रवीण पाठक इंडियन नेशनल कांग्रेस
- भारत सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी
- अर्चना सिंह राठौड़ राष्ट्रीय समाज पक्ष
- अंजली मोनू रावत परिवर्तन पार्टी आफ इंडिया
- चंदन राठौर परिवर्तन समाज पार्टी
- भरत पाल आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
- एडवोकेट मुकेश कुमार कोरी बहुजन मुक्ति पार्टी
- कामरेड रचना अग्रवाल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
- राम प्रकाश सिंह पाल राष्ट्र उदय पार्टी
- डा. पीडी अग्रवाल वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ निर्दलीय
- अमित परिहार निर्दलीय
- गजेन्द्र सिंह निर्दलीय
- दीपक कुमार बंसल (रंग वाले) निर्दलीय
- नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय
- इंजी. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल निर्दलीय
- मुनेश नागर निर्दलीय
- यशदेव शर्मा निर्दलीय
- राकेश धाकड़ निर्दलीय


