लोकमतसत्याग्रह/जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट डलवाने का सिलसिला 26 अप्रैल से शुरू होगा। प्रथम चरण में 26 व 27 अप्रैल को घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डलवाए जाएंगे। यदि पहले चरण में कोई बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो उसके यहां द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को वोट डलवाने के लिए मतदान दल पुन: पहुंचेगा।
ज्ञात हो ग्वालियर जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 2310 मतदाताओं ने फार्म-12डी भरकर घर पर ही वोट डालने के लिए सहमति दी है। इनमें 1675 बुजुर्ग मतदाता एवं 635 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। मतदान दल घर-घर जाकर इन्हीं मतदाताओं के वोट डलवाने का काम करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के निर्देशन में घर-घर जाकर मतदान कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 120 रूट निर्धारित किए गए हैं। इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दे दी गई है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतुल सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रात:काल आठ बजे कलेक्ट्रेट से मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। इसके बाद लगभग 9.30 बजे मतदान दल अलग-अलग वाहनों से घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद शाम छह बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय के डबल लाक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ये सभी डाक मत पत्र रखे जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्याशियों को स्वयं उपस्थित रहने अथवा अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए सूचित कर दिया गया है। कुल 2310 दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान करने की सहमति दी है। इनमें विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 505, ग्वालियर के 445, ग्वालियर पूर्व के 447, ग्वालियर दक्षिण के 406, भितरवार के 267 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा के 240 मतदाता शामिल हैं।


