लोकमतसत्याग्रह/लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान है, इधर शहर में लुटेरे बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं। हकीकत में बदमाशों ने ग्वालियर पुलिस और प्रशासन के अलर्ट की पोल खोलकर रख दी है। यह हाल तब है जब हर सड़क पर पुलिस का मूवमेंट है। रविवार को बीच बाजार में कारोबारी की दुकान में घुसकर बदमाश सोने की चेन झपट ले गया, गनीमत यह रही जनता के सहयोग से लुटेरा तत्काल पकड़ भी लिया गया।
रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने महिला को बनाया निशाना
रविवार को मार्निंग वाक पर निकली महिला को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बना लिया। शुक्रवार को छह घंटे में ताबड़तोड़ लूट की तीन वारदातों के बाद शनिवार और रविवार को मिलाकर पांच लूट की वारदातें हुई हैं। सिर्फ एक वारदात में जनता ने बदमाश पकड़ा और पुलिस खाली हाथ है। शहर की सीमा से लेकर शहर तक पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच बेखौफ लुटेरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस की तफ्तीश अब चुनाव के बाद ही आगे बढ़ पाएगी।
मार्निंग वाक पर निकली महिला, बाइक सवारों ने झपटी चेन
पड़ाव क्षेत्र में सेवानगर रोड पर शनिवार को मार्निंग वाक पर निकली महिला को लुटेरों ने शिकार बना लिया। न्यू तुलसी विहार कालोनी में रहने वाले रेलवे के लोको पायलट एसके आनंद की पत्नी नीलम आनंद जेठानी नेहा के साथ मार्निंग वाक पर निकली थीं। सांई बाबा मंदिर से लौटते में ही अचानक एक काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक दिखे और पीछे सवार बदमाश ने नीलम के गले से सोने की चेन झपट ली। महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश तेजी से भाग चुके थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी आई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
फालका बाजार में कारोबारी के गले से सोने की चेन लूटी
शहर के प्रमुख इलाके फालका बाजार में शाम 6.30 बजे दुकान में घुसकर 74 वर्षीय कारोबारी सुरेश पुत्र स्वर्गीय नाथूलाल साहू के गले से लुटेरे ने 40 ग्राम वजनी सोने की चेन लूट ली। लुटेरा पैदल आया था। कारोबारी के अमूल पार्लर से चेन लूटने के बाद उसने दौड़ लगाई, कारोबारी का बेटा अनिल और नाती चित्रांश भी शोर मचाकर उसके पीछे दौड़े। दुकान से करीब 500 मीटर ही आगे भाग पाया होगा कि जनता ने लुटेरे को घेर लिया। फिर तो जनता ने उसे जमकर पीटा। उसने बचने के लिए बेहोशी का नाटक भी किया, लेकिन जनता ने उसे नहीं छोड़ा। इंदरगंज थाना पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंची। लोगों ने इंदरगंज थाने के स्टाफ के सुपुर्द आरोपित को कर दिया गया। पकड़े गए लुटेरे का नाम समीर खान पुत्र बरकत खान उम्र 22 साल निवासी सुनारों की बगिया, बहोड़ापुर है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। पुलिस को आशंका है- उससे लूट की और भी वारदातें खुल सकती हैं।
ये कैसी पुलिसिंग: जनता ने पकड़ा लुटेरा, पुलिस कब पकड़ेगी
आचार संहिता और भारी पुलिस अलर्ट के बीच पिछले तीन दिन में पांच लूट की वारदातों ने पुलिस इंतजामों की हकीकत बयां कर दी है। जनता ने तो लुटेरा पकड़कर दिखाया लेकिन पुलिस अभी तक शेष वारदातों में पड़ताल में ही लगी है। हाइअलर्ट में लूट होना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। सिटी सेंटर, बहोड़ापुर, थाटीपुर, पड़ाव में लूट करने वाले नहीं पकड़े गए। फालका बाजार में लूट करने वाले को जनता ने पकड़ लिया। शहर से लेकर बाहरी बदमाश निगरानी में हैं, वाहनों की चेकिंग चल रही है, लेकिन लूट की घटनाओं को पुलिस नहीं रोक पा रही। पुलिस प्रशासन सुरक्षा बलों के साथ बाजार में लगातार निर्भीक होकर मतदान की अपील भी कर रहा है लेकिन लूट के आंकड़े भी सामने ही हैं।


