गैंग ऑफ ग्वालियर: ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत, बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

लोकमतसत्याग्रह/घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके की है। बदमाशों द्वारा की जा रही फायरिंग की यह पूरी घटना पास के ही एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाले सौरभ तोमर नाम के युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे थे। बदमाशों ने पहुंचते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया था, जब युवक ने बदमाशों से इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार निकाल कर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक ने समय रहते अपने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचा ली और मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मामले की सूचना लगते हैं थाने का बल पहुंचते ही बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। 

Leave a comment