पूर्व विधानसभा में सबसे कम मतदान लेकिन महिलाओं ने ज्यादा डाले वोट

लोकमतसत्याग्रह/लोकसभा चुनाव के लिए गत मंगलवार को हुए मतदान में संसदीय क्षेत्र के 21 लाख 54 हजार 601 में से 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 62.13 रहा। इससे 40 साल का रिकार्ड टूटा है। सबसे अधिक मतदान डबरा विधानसभा में रहा, जहां 66.60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और सबसे कम मतदान प्रतिशत ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रहा। यहां सिर्फ 55.14 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। हालांकि पूर्व विधानसभा में महिलाएं वोट डालने में सबसे आगे रहीं। यहां 81 हजार 845 महिलाओं ने ईवीएम का बटन दबाया। इसके बाद ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की 81 हजार 543 महिलाओं ने मतदान किया।

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, पूर्व, दक्षिण, भितरवार व डबरा के साथ ही शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 38 हजार 708 मतदाताओं में से सात लाख 34 हजार 814 पुरुष, छह लाख तीन हजार 873 महिला एवं 21 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत दो लाख 55 हजार 308 में से एक लाख 65 हजार 178 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में हुआ 78130 मतदाताओं ने किया अपने अधिकार का प्रयोग

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर के तीन लाख तीन हजार 236 मतदाताओं में से एक लाख 78 हजार 130, ग्वालियर पूर्व विधानसभा में तीन लाख 27 हजार 973 मतदाताओं में से एक लाख 80 हजार 860 मतदाताओं ने वोट डाले। दक्षिण के अंतर्गत दो लाख 61 हजार 472 मतदाताओं में से एक लाख 62 हजार 809, भितरवार में दो लाख 47 हजार 826 मतदाताओं में से एक लाख 54 हजार 835 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा के अंतर्गत दो लाख 44 हजार 729 मतदाताओं में से एक लाख 62 हजार 980 मतदाताओं ने वोट डाले। शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 67 हजार 661 मतदाताओं में से एक लाख 77 हजार 325 मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह पोहरी विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 46 हजार 396 मतदाताओं में से एक लाख 56 हजार 591 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

त्रि-स्तरीय सुरक्षा में 27 दिन रहेंगी ईवीएम, बीएसएफ से लेकर एसएएफ तक 24 घंटे करेगी निगरानी

मतदान संपन्न होने के बाद मतदाताओं का फैसला इवीएम में कैद हो गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए एमएलबी कालेज में ही स्ट्रांग रूम बनाया है। स्ट्रांग रूम त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा। 27 दिन तक यहां कड़ी सुरक्षा रहेगी। बीएसएफ से लेकर एसएएफ और जिला पुलिस बल सहित करीब 90 जवान सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहेंगे। स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बाहर स्क्रीन लगाई है। स्ट्रांग रूम में अब किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा लगा दी गई।

इस तरह है सुरक्षा व्यवस्था

  • स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी अखिलेश रैनवाल पर है। उनके नेतृत्व में सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन, राउंड द क्लाक तीन निरीक्षक तैनात रहेंगे।
  • स्ट्रांग रूम के बाहर सबसे पहले बीएसएफ के जवान रहेंगे। इसके बाद एसएएफ के करीब 33 जवान सुरक्षा में तैनात होंगे। फिर जिला पुलिस बल के जवान लगाए गए हैं।
  • स्ट्रांग रूम के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। अंदर देखने के लिए स्क्रीन लगाई है। जहां से प्रत्याशियों के समर्थक देख सकते हैं।

सबसे ज्यादा डबरा में 66.60 प्रतिशत हुआ मतदान

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल

ग्वालियर ग्रामीण 67.52 61.44 64.70

ग्वालियर 60.41 56.88 58.74

ग्वालियर पूर्व 57.01 53.05 55.14

ग्वालियर दक्षिण 65.05 59.30 62.27

भितरवार 63.35 59.29 62.48

डबरा (अजा) 69.97 62.87 66.60

करैरा (अजा) 68.93 63.21 66.25

पोहरी 65.64 61.18 63.55

कुल योग 64.61 59.36 62.13

भारत सिंह की पोलिंग पर 79.50 व प्रवीण की पोलिंग पर डले 67.87 प्रतिशत वोट

उधर, उम्मीदवारों की बात जाए, तो भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने शामावि दंगियापुरा में वोट डाला था। इस पोलिंग पर कुल 1171 मतदाताओं में से 931 ने वोट डाले। मतदान का प्रतिशत 79.50 रहा, तो वहीं प्रवीण पाठक ने नगर निगम वर्कशाप ढोलीबुआ का पुल पर मतदान किया था। इस पोलिंग बूथ पर कुल 862 मतदाताओं में से 585 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग प्रतिशत 67.87 रहा।

Leave a comment