लोकमतसत्याग्रह/ग्वालियर शहर में सवारी वाहन टेंपू, टमटम और ऑटो में महिलाओं के द्वारा लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती खड़ी कर दी थी। पुलिस की संयुक्त टीमों को शहर में टेंपू, टमटम एवं ऑटो में सवार महिलाओं के साथ चोरी की घटना कारित करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
क्राइम ब्रांच की दो टीमों को गोला मंदिर एवं पड़ाव थाना क्षेत्र में लगाया गया। पुलिस टीम ने लगातार एक सप्ताह रैकी और निगरानी करने के बाद मालूम हुआ कि घटनाएं भरतपुर (राजस्थान) की बावरिया गैंग के द्वारा की जा रही है, जिसके बाद चोरों को चिन्हित करके उनसे पूछताछ की गई तो प्रारम्भिक पूछताछ में करीबन एक दर्जन घटनाएं गैंग ने ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर, पड़ाव, मुरार क्षेत्र में किया जाना स्वीकर किया।
यह आरोपी किए गए गिरफ्तार
- मंगल उर्फ संदीप पुत्र गट्टा उर्फ कुंअरपाल सिसौदिया (बावरिया) उम्र 25 साल निवासी ग्राम चक घिरवारी थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान
- गोविन्द बावरिया पुत्र अशोक बावरिया उम्र 26 साल निवासी ग्राम सेघ इकरन थाना चिकसाना जिला भरतपुर
- घोढी पत्नी गोविन्द उम्र 22 साल निवासी रूद्रइकरन, भरतपुर हाल नारायण विहार कालोनी, गोले का मन्दिर जिला ग्वालियर
- विमलिया पत्नी खरग पाल बावरिया उम्र 50 साल निवासी निवासी ग्राम चक घिरवारी थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान
- खुशबू पत्नी मंगल उर्फ संदीप निवासी ग्राम चक घिरवारी थाना डींग जिला भरतपुर राजस्थान
- नाबालिग लड़की
- नाबालिग लड़की
गैंग के वारदात के तरीके पर गौर किया जाए तो यह बैग वाली महिला को देखकर और बार-बार बैग पर ध्यान देने वाली महिला को नजर में रखकर उसके पीछे लगकर उसके साथ ही टेम्पो, ऑटो या टमटम में अगल-बगल बैठकर महिला का ध्यान भटका कर उसके पर्स में से सामान चोरी किया करते थे। फिलहाल, गैंग से 40 ग्राम सोने के जेवरात जिसकी कीमत लगभग पौने तीन लाख रुपये आंकी गई है, बरामद हुए हैं।


