डाक्टर बोले-सुरक्षा मुहैया कराए बिना ओपीडी में काम काज शुरू नहीं करेंगे

लोकमतसत्याग्रह/जिला अस्पताल में डा. राजौरिया पर हुए हमले की सूचना मिलते ही सीएमएचओ डा. आरके राजौरिया, सिविल सर्जन डा. राजेश शर्मा, आरएमओ डा. आलोक पुरोहित मुरार थाने पहुंचे। पुलिस को हमलावर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। इस दौरान डाक्टरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए अस्पताल में स्थायी पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की। साथ ही ओपीडी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने की बात रखी।

डाक्टरों का कहना था कि इस तरह की घटना का वह कतई स्वीकार नहीं करेंगे। सुरक्षा मुहैया नहीं होने पर ओपीडी में कामकाज नहीं करेंगे। सुरक्षा मुहैया कराए जाने के आश्वासन के बाद ही डाक्टरों ने ओपीडी का संचालन शुरू किया। मरीज हुए परेशान: डा. राजौरिया पर हुए हमले से गुस्साए चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर दी। इससे उपचार के लिए आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे ओपीडी बंद कर दी गई। दोपहर 12.30 बजे तक ओपीडी ठप रही। इससे कई मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए। ओपीडी बंद कर डाक्टर थाने पर मौजूद थे। उनका कहना था कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आने पर ही वह कामकाज शुरू करेंगे। मामला बिगड़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रूनवाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही तहसीलदार भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे।

मैं ओपीडी में मरीजों को देख रहा था, तभी इशराज आया और उसने देखने को कहा, मैने उसे कमरा नंबर 105 में दिखाने को कहा, लेकिन वह देख लेने की धमकी देकर चला गया, कुछ देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ आया और मेरे सिर पर पत्थर से बार कर दिया। साथ ही उनके साथ आए लोगों ने मारपीट की।

डा.दिलीप राजौरिया, टीबी रोग विशेषज्ञ।

दो हमलावर पकड़े

डाक्टर पर हमला करने वाले तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया है। वहीं डा.राजौरिया की शिकायत पर तीन युवकों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अखिलेश रूनवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

Leave a comment