तैयारी ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

लोकमतसत्याग्रह/चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी में प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है। उसने हर तरह की तैयारियां कर रखी हैं। ऐसे में थोड़ी-सी लापरवाही या हिमाकत किसी को भारी पड़ सकती है। नियम कानून के दायरे में रहकर परिणाम की प्रतीक्षा में ही भलाई है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन इस तरह की तैयारियों में लगा है कि जिससे बाद में उसे खुद ही असहज स्थिति का सामना न करना पड़े।

ऐसे में जहां मतगणनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे वहीं दो सौ मीटर की परिधि में कोई अनाधिकृत व्यक्ति नहीं पहुंच पाएगा। इसके साथ ही मतगणना स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एमएलबी कालेज पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अंतिम रूप दें।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज, जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। मतगणना कक्षों को परखा: कलेक्टर चौहान और पुलिस अधीक्षक सिंह ने एमएलबी कालेज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम व डाक मत पत्र गिनने के लिये लगाईं गई टेबल, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम पहुंचाने के लिये बनाए गए अलग-अलग कोरिडोर, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था व मतगणना परिसर में प्रवेश की व्यवस्था और मीडिया सेंटर सहित मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। साथ ही स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

इन कक्षों में होगी मतगणना

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एमएलबी कालेज के ए-ब्लाक में होगी। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण की मतगणना कक्ष-203 व कक्ष 204, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की मतगणना कक्ष-201 व 202, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व की मतगणना कक्ष 101 व 102, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण की मतगणना कक्ष 24 व 25, विधानसभा क्षेत्र भितरवार की मतगणना कक्ष 104, विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) की मतगणना कक्ष 21 व 22 में होगी।

Leave a comment