शहर में आठ घंटे से ज्यादा हो रही बिजली कटौती, ऊर्जा मंत्री का दावा.. बिजली की कोई कमी नहीं है

लोकमतसत्याग्रह/भीषण गर्मी में शहर का बिजली सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। दिन हो या रात किसी भी समय अचानक बत्ती गुल हो रही है। औसतन आठ घंटे बिजली गुल रह रही है। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दावा है कि बिजली की कोई कमी नहीं है। हकीकत यह है कि शहर में 24 घंटे के दौरान नगर संभाग पूर्व, दक्षिण, केंद्रीय में घंटो बिजली गुल रही और गर्मी से परेशान लोगों ने स्थानीय काल सेंटर पर 100 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई। शहर के कई इलाकों में तो चार से पांच घंटे बिजली कटौती रही।

काल सेंटर पर शिकायत करने पर न हीं मिलता जवाब

मुरार निवासी मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सबसे ज्यादा बिजली गुल हो रही है। इलाके में संबंधित काल सेंटर पर बिजली बंद की शिकायतें करते हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता। जेई और एई फोन उठाते नहीं। नगर संभाग पूर्व, दक्षिण और केंद्रीय में बिजली गुल होने की सबसे ज्यादा शिकायत सामने आ रही हैं। संधारण कार्य के लिए घोषित कटौती के अलावा इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। नगर संभाग दक्षिण के गुढ़ा क्षेत्र में रात 12 बजे गुल हुई बिजली सुबह साढ़े चार बजे आई। सिंधी कालोनी में रात एक बजे गुल हुई बिजली ढाई घंटे बाद आई। काल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने पर अफसर का दिया नंबर नहीं उठा: बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए हाल ही में जारी किए गए स्थानीय काल सेंटर पर उपभोक्ताओं ने बिजली जाने का कारण पूछने के लिए फोन लगाया। काल सेंटर से जेई का नंबर दिया गया। उपभोक्ताओं ने जेई को काल किए, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद दोबारा काल सेंटर पर फोन कर बिजली गुल होने के संबंध में पूछा गया। काल सेंटर से बिजली गुल होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।

बाराघाटा में सुबह छह बजे कई बिजली दो घंटे बाद आई

बिजली कटौती का आलम देखिए बाराघाटा जोन के कई इलाकों में सुबह छह बजे गई बिजली दो घंटे बाद आई। संजीव कांकोरिया ने बताया कि सुबह छह से आठ बजे तक बिजली गुल रही। इसके बाद दोपहर में फिर कुछ समय के लिए बिजली चली गई। इस वजह से पीने का पानी भी नहीं मिल पाया। इन्वर्टर तक तक जवाब दे गए। बिजली गुल होने से नाका चन्द्रवदनी, दुर्गेशपुरी, पारस बिहार, शिव कालोनी, लभेड़पुरा सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहे।

लाइन में फाल्ट से गुल हो रही बिजली

हर रोज घोषित पावर कट के अलावा गुल हो रही बिजली कटौती को लेकर बिजली कंपनी के अफसरों के पास रटारटाया जवाब है। उनका कहना है कि लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली गुल रही होगी। गर्मी में लोड बढ़ने का भी हवाला विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी दे रहे हैं, लेकिन हर रोज बिजली कटौती से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

इस तरह समझे आठ घंटे बिजली गुल का गणित

बिजली कंपनी संधारण कार्य के नाम पर चार से पांच घंटे घोषित कटौती विभिन्न क्षेत्रों में करती है। इसके अलावा अघोषित कटौती कभी-भी कर दी जाती है, ये कटौती दो से तीन घंटे और तीन से चार घंटे तक होती है। इस तरह औसतन आठ घंटे बिजली गुल रहती है।

यह बोले ऊर्जा मंत्री.

बिजली की कोई कमी नहीं है। 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति का एवरेज आना चाहिए। अगर यह नहीं आता है तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कटौती से लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मप्र शासन।

Leave a comment