नौतपा की गर्मी पर बादलों ने डाला पानी

लोकमतसत्याग्रह/लगातार चार दिन से तप रहे नौ तपा के पांचवे दिन भीषण गर्मी में आसमान से अचानक आई पानी की फुहार ने पारा घटा दिया। लेकिन यह फुहार कुछ स्थानों पर गर्मी बढ़ा गई तो कुछ स्थानों पर तेज वर्षा ने ठंडक ला दी।जिससे बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा और बीते रोज से तापमान 1.2 डिग्री घट गया। जबकि सुबह से चल रही तेज गर्म हवाओं से शहर तप रहा था। हालात यह थे कि अल सुबह साढ़े पांच बजे पहली बार पारा 36 डिग्री पार पहुंचा था।

सुबह से ही गर्म हवाओं ने इस बात का लोगों को अहसास करा दिया था कि बुधवार को पारा पिछले सारे रिकार्ड तोड़ेगा।दोपहर तक पारे की चाल भी कुछ तेज गति से चली। लेकिन ढाई बजे के बाद अचानक से आसमान में घिरे बादलों ने राहत का संकेत दे दिए थे। साढ़े तीन बजे के आसपास कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई जबकि सिटी सेंटर,नाका चंद्रबदनी,महलगांव आदि क्षेत्र में 13 मिनट तक तेज आंधी पानी के कारण पेड़ की डगार तक टूट कर जमीन पर आ गई। तेज आंधी पानी ने पूरी तरह से राहत देने का काम किया और बढ़ते तापमान को रोक दिया। जिसके कारण अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह का कहना है कि गुरूवार को भी दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी पर आसमान में बादल डेरा जमाकर अगले पांच दिन तक बढते तापमान को रोकने का काम करेंगे। रात के समय आसमान में बादल आने से न्यूनतम तापमान बीते रोज से 2.0 डिग्री बढ़ा और रात का तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय हवा में नमी 38 फीसद रही जो सामान्य से एक फीसद कम और दोपहर में 26 फीसद नमी दर्ज की गई तो सामान्य से 3 फीसद अधिक थी।

आवर हीटिंग और बंगाल की खाड़ी से मिली नमी ने कराई वर्षा

मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि उत्तरी मध्य प्रदेश और पश्चिमी बंगाल के बीच एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। यह ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़, झारखंड से होती हुई पश्चिम बंगाल तक गई है। जिसके कारण चल रही दक्षिण पश्चिमी हवाएं अपने साथ में नमी लेकर आईं। जिससे आसमान में बादल बने। स्थानीय स्तर पर भीषण गर्मी पड़ने से आवर हीटिंग (तेज गर्मी से जमीन से जल वाष्पीकृत होकर आसमान में पहुंचा) हुई।जिसके कारण बादलों को नमी मिली और वर्षा हुई।

अगले 5 दिन राहत के

मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पाकिस्तान के रास्ते आ रहा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से टकराएगा। जिसका असर गुरूवार को दिखाई देगा आसमान में बादलों का आनाजाना शुरू होगा। शाम से हवाओं में नमी की अधिकता होने से वर्षा के भी आसार बन सकते हैं। लेकिन अगले 5 दिन राहत भरे रहने वाले हैं। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन जून तक रहने वाला है, इस कारण तापमान में 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है।

Leave a comment