लोकमतसत्याग्रह/शहर के विभिन्न इलाकों में पानी की किल्लत और छोटे-छोटे कार्यों के कारण लोगों को आपूर्ति में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को महापौर डा. शोभा सिकरवार ने ग्वालियर विधानसभा के पार्षदों की बैठक बुलाई। 12 बजे आयोजित बैठक में सभी जनप्रतिनिधि तो पहुंच गए, लेकिन निगमायुक्त हर्ष सिंह व अन्य अधिकारी नजर नहीं आए। कुछ देर इंतजार करने के बाद महापौर ने निगमायुक्त को फोन कर बैठक में न आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बुलाई गई बैठकों में आप अक्सर नहीं आते हैं। इस पर निगमायुक्त ने अपर आयुक्त विजय राज को बैठक में भेजा। बैठक शुरू होने पर कई पार्षदों ने पीएचइ के अधिकारियों को निशाने पर लेते हुए सुनवाई न करने के आरोप लगाए।
बैठक में वार्ड आठ के पार्षद मनोज राजपूत ने कहा कि पंप आपरेटर सिर्फ एक घंटे के लिए नौकरी पर आते हैं। कोई भी पंप आपरेटर ईमानदारी से काम नहीं करता है। इससे घंटों मोटरें चलती हैं और खराब हो जाती हैं। वहीं वार्ड नौ की पार्षद अनीता रामू कुशवाह ने पीएचइ के सहायक यंत्री संजीव श्रीवास्तव पर आरोप लगाए कि वो फोन नहीं उठाते हैं। बैठक से पहले भी जब इस बारे में उनसे बात की गई, तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि मैं आपका काम नहीं कर पाऊंगा और न ही फोन उठाऊंगा। यह बात सामने आते ही एमआइसी सदस्य अवधेश कौरव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्षदों का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। यदि काम नहीं हो रहा है, तो नौकरी से इस्तीफा दे दो। किसी तरह के धोखे में मत रहना। जिस नौकरी पर घमंड करते हो, वह नहीं रहेगी। वहीं महापौर ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि आप सार्वजनिक रूप से पार्षदों का अपमान कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं वार्ड 17 की पार्षद किरण वर्मा के पति धर्मेंद्र वर्मा ने आरोप लगाए कि पीएचइ के अधिकारी पूर्व पार्षद की बात सुनते हैं। सुबह मंत्री के यहां ढोक लगाने पहुंच जाते हैं। इसके बाद दोपहर तीन बजे से दक्षिण विधानसभा के पार्षदों की बैठक भी होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया।
पार्षदों ने ये बताईं समस्याएं
- वार्ड एक की पार्षद सईदा आसिफ अली ने बताया कि इस्लामपुरा आदि क्षेत्र में पानी की टंकी का डीएमए मिलान सही नहीं है, जिससे कई इलाकों में पानी नहीं पहंच रहा है।
- वार्ड पांच के पार्षद पीपी शर्मा ने कहा कि कई क्षेत्रों में पेयजल लाइन डाली जा चुकी है तथा कनेक्शन भी कर दिए हैं, लेकिन डीएमए से मिलान न होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
- वार्ड सात की पार्षद श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा ने अवगत कराया कि कि लूटपुरा एवं इंद्रा नगर क्षेत्र में कई सकरी गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है।
- वार्ड आठ के पार्षद मनोज राजपूत ने बताया कि गोपाल नगर एवं विजय नगर में पानी की समस्या बनी हुई है।
- वार्ड नौ की पार्षद अनीता रामू कुशवाह ने बताया कि मद्दी के बाजार आदि क्षेत्रों में पेयजल एवं सीवर की समस्या हमेशा बनी रहती है।
- वार्ड 14 के पार्षद विनोद यादव माठू ने कहा कि पहले बिना वाल्व के पानी ऊपरी क्षेत्र में आसानी से पहुंच जाता था, परंतु अब पानी की काफी समस्या बनी हुई।
- वार्ड 17 की पार्षद किरन वर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में पंप आपरेटर सही कार्य नहीं कर रहे हैं, जिस कारण पेयजल सप्लाई बाधित हो रही है।


