लोकमतसत्याग्रह/साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म “चंदू चैंपियन” शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म शहर के मल्टीप्लेक्स और थिएटर में धूम मचाने को तैयार है। शहर के कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को सभी देखने को बेताब हैं। यह फिल्म शहर के मल्टीप्लेक्स और थिएटर में 11 स्क्रीन पर 40 शो में दिखाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का ट्रेलर लांच करने खुद कार्तिक आर्यन ग्वालियर आए थे और रूपसिंह स्टेडियम में वह अपने फैंस से रूबरू हुए थे। शहरवासियों को फिल्म के फर्स्ट पोस्टर और ट्रेलर लांच होने के बाद इंतजार था।
कभी हार न मानने वाले व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी दिखेगी
इस फिल्म में कार्तिक के फैंस को इमोशंस, एक्शन और अब तक के सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस की झलक दिखाने के साथ, कभी हार न मानने वाले एक व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा देखने को मिलेगी। जो दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर रहेगी। एक सैनिक, बाक्सर और रीटलर के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफार्मेशन उनकी कमिटमेंट और स्किल को दर्शाएगा।
शो हाउसफुल जाने की उम्मीद
पीवीआर से दुर्गेश पाठक ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन पर नौ शो दिखाए जाएंगे। इन शो की काफी बुकिंग हो चुकी हैं। गोल्ड सिनेमा के फराज खान ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में एक स्क्रीन पर पांच शो दिखाए जाएंगे। इस फिल्म की डिमांड काफी दिनों से बनी हुई हैं। उम्मीद कुछ शो हाउसफुल भी जाएंगे।


