केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकान क्षतिग्रस्‍त, ग्वालियर के छह यात्री हुए घायल

लोकमतसत्याग्रह/केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर एक दुकान क्षतिग्रस्‍त होने से सात यात्री घायल हो गए। इनमें दो को ज्‍यादा चोटें आई है, पांच की स्थिति सामान्य है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगलचट्टी के नजदीक मीठा पानी पड़ाव पर यह दुकान मिट्टी गारे से बनी थी। मध्‍य प्रदेश और हरियाणा के कुछ यात्री जलपान के लिए दुकान के भीतर बैठे थे। क्षतिग्रस्‍त होने से ग्‍वालियर मध्‍य प्रदेश के छह और फरीदाबाद हरियाणा का एक यात्री चोटिल हो गए।

घायलों का नाम व पता

  1. नाम निकान्त यादव पुत्र शिव सिंह यादव, निवासी-ग्वालियर (मध्यप्रदेश)।
  2. ·  रीना यादव पत्नी शिव सिंह यादव, निवासी- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
  3. ·  नाम – रेखा यादव पत्नी प्रताप सिंह, निवासी-ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ।
  4. ·  नाम -आराध्य यादव पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।
  5. ·  नाम -श्रेयांश पुत्र प्रताप सिंह, निवासी- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।
  6. ·  नाम -कार्तिक यादव पुत्र शिव सिंह, निवासी-ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।
  7. ·  नाम -उज्ज्वल भाटिया पुत्र सुनील अनैजा, निवासी-फ़रीदाबाद

Leave a comment