डीजल चोरी के लिए चक्कर घटा कर कम उठा रहे कचरा

लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम के कार्यशाला विभाग का अमला डीजल चोरी के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहा है। इसका असर सीधे तौर पर जनता की सुविधाओं पर पड़ रहा है। साफ-सफाई की अव्यवस्था के कारण गत शनिवार को उद्यानिकी मंत्री ने नाराजगी जताई थी और अब यही स्थिति ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भी हो रही है।

निगम के अधिकारियों को भी अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की फटकार का इंतजार है। ग्वालियर विधानसभा के तानसेन नगर डिपो पर मौजूद बाउजर मशीन को ठीक कराकर टिपर वाहनों को पूरा डीजल दिया जाने लगा। उन्हें रनिंग के नाम पर एक लीटर अतिरिक्त डीजल देने से मना किया गया, तो अब वाहन चालकों ने वार्डों में 10 से 15 किमी कम घूमना शुरू कर दिया है।

ये वाहन वार्डों में चार के बजाय सिर्फ दो ही चक्कर लगा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने निगम के अधिकृत वाट्सएप ग्रुप में भी शिकायतें दर्ज कराई हैं। उधर बड़े वाहनों के लिए बाउजर मशीन खराब बताकर अब कम माप में डीजल दिया जा रहा है।

कार्यशाला के अंतर्गत संचालित तानसेन नगर स्थित ग्वालियर विधानसभा डिपो की ओर से निगम के अधिकारी आंखें बंद किए बैठे हैं। यही कारण है कि यहां गड़बड़ियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण विधानसभा में उद्यानिकी मंत्री के निरीक्षण में गड़बड़ियां सामने आईं, तो निगमायुक्त ने कार्यशाला के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया, लेकिन यही नोडल अधिकारी तानसेन नगर डिपो की गड़बड़ियों को अभी तक छुपाते आ रहे हैं।

पहले डीजल चोरी के लिए नकली ट्रैक्टर का मामला उजागर हुआ। इसके बाद एक ही टिपर वाहन को 30 लीटर डीजल देने की गड़बड़ी को उजागर किया, लेकिन शैलेंद्र सक्सेना ने सभी को सही बताकर क्लीन चिट दे दी। कार्यशाला के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे ने गड़बड़ी को दूर करने के लिए बाउजर मशीनें ठीक कराईं और टिपर वाहनों को रनिंग यानी कि गाड़ी को कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक जाकर खाली कराने और खड़ी गाड़ी का इंजन चालू होने पर खर्च होने वाले डीजल पर रोक लगाई, तो टिपर वाहनों ने अब वार्डों में चक्कर कम कर दिए हैं यानी डीजल अब भी चोरी हो रहा है। विधासनभा के स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर ने भी गाड़ियों के कम चक्कर लगाने की शिकायतें निगम के वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की हैं।

बड़े वाहनों के लिए खराब हो रही बाउजर मशीन

टिपर वाहनों को अब तय मात्रा में डीजल मिल रहा है, लेकिन अब चोरी बड़े वाहनों के नाम पर शुरू हो गई है। वार्डों में कचरा कलेक्शन के लिए लगाए गए ट्रैक्टर, डंपर, जेसीबी को अब पाइंट काटकर डीजल दिया जा रहा है। जब कई ड्राइवरों से बात की, तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हर 10 लीटर पर 250 से 300 मिली की कटौती की जा रही है। चालकों ने इसका विरोध किया, तो बताया गया कि बाउजर मशीन खराब है और ज्यादा डीजल दे रही है। इस वजह से तय मात्रा से कम डीजल दिया जा रहा है।

नालों की सफाई के लिए भी नहीं मिली गाड़ियां

इसके अलावा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के नालों की सफाई के लिए अभी तक जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मांग भी पूरी नहीं हो पाई है। पूर्व में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सागरताल पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए थे कि वर्षा से पहले नालों की सफाई का कार्य कर लिया जाए, लेकिन अभी तक सिर्फ वही नाले साफ हो सके हैं जहां कर्मचारी लगाकर काम हो सकता था। जिन नालों की सफाई मशीनों से हो सकती है, वहां अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।

निगम अधिकारियों से चर्चा करूंगा

मैं समय-समय पर साफ-सफाई को लेकर निगम के अधिकारियों निर्देश देता हूं। कचरा कलेक्शन की यह दिक्कत मेरी जानकारी में आई है। मैं अभी प्रवास पर हूं, लेकिन इस संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा करूंगा।

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री मप्र,

माइलेज की दिक्कत थी

कुछ टिपर वाहन चालकों का कहना है कि वाहन पुराने होने के कारण माइलेज नहीं दे रहे हैं। इसके चलते वे चक्कर नहीं लगा रहे हैं। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वाहनों का माइलेज चेक कराया जाए और वार्डों में पूरे चक्कर लगाकर कचरा कलेक्शन कराया जाए।

विजय राज, अपर आयुक्त नगर निगम

Leave a comment