चलती ट्रेन में नाबालिग को युवक ने दिखाया अश्लील वीडियो, डरी सहमी बच्ची ने की शिकायत; मामला हुआ दर्ज

लोकमतसत्याग्रह/चलती हुई ट्रेन में फिर एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार तड़के भोपाल से बीना के बीच एक नाबालिग बच्ची के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। बच्ची ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो ट्रेन में हंगामा मच गया। यात्रियों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया। बीना स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तो जीआरपी को बुलाया गया लेकिन ट्रेन चलने तक जवान नहीं आए।

इसके बाद ट्रेन को झांसी जीआरपी ने अटेंड किया। यहां आरोपी को उतार लिया गया। पीड़िता ने यहां भी उतरने से मना कर दिया। जब वह नाबालिग ग्वालियर पहुंची, तब तक बेटी के पिता भी आ गए। पीड़िता के पिता ने जीआरपी थाना ग्वालियर में 74बीएनएस 11/12 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ग्वालियर की रहने वाली है।

Leave a comment