अस्पताल में इतने ज्यादा काउंटर, फिर भी भीड़

लोकमतसत्याग्रह/संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा मध्यप्रदेश शासन डा. जितेन शुक्ला शुक्रवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक लेने ग्वालियर पहुंचे। बैठक से पहले डा. शुक्ला ने एक हजार बिस्तर अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया। एक हजार बिस्तर अस्पताल पहुंचे डा. शुक्ला पंजीयन काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखे बोले काउंटर ज्यादा होने के बाद भी यह स्थिति क्यों है।

डा. शुक्ला के सवाल के जवाब में अस्पताल प्रबंधन का तर्क था कि काउंटर पर्याप्त हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक है। इसके साथ ही टोकन डिस्प्ले स्क्रीन की तकनीकी समस्या से अस्पताल प्रबंधन ने डा. शुक्ला को अवगत कराया। उन्होंने पैथोलाजी सहित ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एमआरआइ की वेटिंग का मामला सामने आया तो डा. शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि दूसरी एमआरआइ मशीन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। इससे मरीजों को जांच के लिए परेशान न होना पड़े।

यहां उन्होंने नेफ्रोलाजी विभाग सहित अन्य विभागों को भी देखा। आवश्यक दिशा निर्देश देकर डा. शुक्ला ने निरीक्षण खत्म किया। इसके बाद वह कार्यकारिणी समिति की बैठक लेने गजराराजा मेडिकल कालेज पहुंचे। करीब तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली कार्यकारिणी की बैठक में सात फरवरी 2024 को हुई कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा एवं पालन प्रतिवेदन पर चर्चा हुई जो करीब 19 बिंदु थे। इसके साथ ही स्वशासी बजट से किए जाने वाले कार्यों की स्वीकृति और प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में शासन को स्वीकृति के लिए भेजे जाने वाले प्रस्तावों की जानकारी कार्यकारिणी बैठक में दी गई।

Leave a comment