लोकमतसत्याग्रह/जमीन और अवैध निर्माण को लेकर बार-बार सुर्खियों में पार्षदों के आने के बाद अब एक और पार्षद का मामला सामने आया है। शिवपुरी लिंक रोड स्थित पिपरौली रोड पर अंश कालेज के सामने क्षेत्रीय पार्षद ने ही सरकारी एक बीघा जमीन पर बाउंड्रीवाल बना ली। यह जमीन एमएसएमई विभाग को आवंटित करने के लिए प्रशासन ने प्रस्तावित की है, जिस पर वार्ड क्रं 59 की पार्षद सरोज हेवरन कंसाना व उनके देवर भूपेंद्र कंसाना ने बाउंड्रीवाल बना ली।
प्रशासन के अधिकारियों तक यह जानकारी पहुंचते ही शिकायतों के बाद सिटी सेंटर तहसीलदार की ओर से पार्षद व उनके स्वजन को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में 15 जुलाई तक जवाब मांगा गया है। बता दें कि गोला का मंदिर इलाके में हाल ही में क्षेत्रीय पार्षद पर अवैध अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था और यह मामला परिषद में भी उठा।
यहां अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का अमला व प्रशासन पहुंचा था लेकिन पुलिस न मिलने के कारण लौटना बताया। यह नारायण विहार का इलाका था। यह मामले अभी पूरी तरह थमे नहीं कि अब शिवपुरी लिंक रोड इलाके में पार्षद द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आ गया। यहां पार्षद सरोज हेवरन कंसाना की ओर से जहां बाउंड्रीवाल बनाई गई है वहां बीच में सरकारी निर्माण भी हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन में भी कब्जे की शिकायत प्रशासन तक पहुंची। यह पिपरौली का सर्वे नंबर 135 है। प्रशासन की ओर से इसको लेकर जांच शुरू करा दी गई है और राजस्व अमले से पूरे सर्वे नंबर को चेक कराया जा रहा है।
पिपरौली रोड शिवपुरी लिंक रोड क्षेत्र में बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा करने का मामला सामने आया है, संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच करा रहे हैं।
अनिल राघव, तहसीलदार, सिटी सेंटर


