युवाओं का कौशल निखार, रोजगार के अवसर दिला रहा आइटीआइ

लोकमतसत्याग्रह/आइटीआई द्वारा युवाओं को कौशल विकास के कोर्स करा कर रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उनकी मदद आइटीआइ में संचालित 23 ट्रेड कर रही हैं। यहां कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को अपना स्व रोजगार शुरू कर करने के साथ तकनीकी ज्ञान के कारण विभिन्न कंपनियों में अपनी सेवाएं देना का अवसर मिलता है।

हर साल 1000 छात्र आइटीआइ से विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने दाखिला लेते हैं। खास बात यह है कि कुछ ट्रेड ऐसी भी हैं जिनमें महिलाएं दाखिला लेकर कौशल प्राप्त कर रोजगार पाती हैं। इतना ही नहीं यहां दाखिला लेने वाले छात्र अपने माडल भी तैयार करते हैं। जिनका प्रदर्शन समय-समय पर किया जाता है।

शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से हर साल विभिन्न ट्रेड में दक्षता हासिल कर 200 युवा विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी पाते हैं। संस्थान में एक और दो साल के कोर्स संचालित हैं। इनमें आठवीं और दसवीं पास कर दाखिला लिया जाता है।

ट्रेलरिंग और फैशन टेक्नोलाजी कोर्स को महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। इन कोर्स के लिए आठवीं पास होना जरुरी होता है। संस्थान के प्राचार्य एम के आर्य ने बताया कि हमारे यहां की ट्रेडों में प्लेसमेंट बहुत अच्छा है, फिर चाहे वह इलेक्ट्रिशियन, डीजल, टर्नर, मशीनिस्ट, आरएसी इन ट्रेड से सबसे ज्यादा युवा नौकरी पाते हैं।

आइटीआइ टर्नर पाठ्यक्रम क्या है

आइटीआइ टर्नर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दो साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लेवल कोर्स है जो मैकेनिकल टूल्स, इंडस्ट्रियल मशीनरी और मशीन कंपोनेंट बनाने के लिए मेटल कंपोनेंट के निर्माण, असेंबलिंग, आर्डरिंग आदि से संबंधित है।

आइटीआइ मशीनिस्ट ट्रेड

आइटीआइ का एक ऐसा टेक्निकल प्रोग्राम है जिसमे आपको मशीन को बनाने और रिपेयर करने, अलग-अलग मशीन के पार्ट और उनके उपयोग, मैटेरियल्स जिनका उपयोग मशीन पाट्र्स बनाने में किया जाता है, लुब्रिकेशन का महत्त्व और बाकि सारे बातें जो मशीन बनाने में काम आती हैं उन्हें पढ़ाया जाता है।

इलेक्ट्रीशियन

यह 2 वर्षीय आइटीआइ कोर्स है, जिसे एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल वोकेशनल ट्रेनिंग) द्वारा अनुमोदित किया गया है। इलेक्ट्रीशियन एक ट्रेडमैन होता है जो इमारतों, ट्रांसमिशन लाइनों, स्थिर मशीनों और संबंधित उपकरणों की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में विशेषज्ञता रखता है।

आइटीआइ डीजल मैकेनिक कोर्स

1-2 साल का व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जो डीजल मैकेनिक्स में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्रोग्राम के रूप में उपलब्ध है यह छात्रों को डीजल इंजन के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाता है।

युवा कौशल दिवस पर होगा कार्यक्रम

शासकीय संभागीय आइटीआइ में विश्व युवा कौशल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों उद्योगों के प्रतिनिधियों तथा अभिभावकों का आइटीआइ में भ्रमण, अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कौशल संबंधित नाटकों का मंचन, कौशल गीत, प्रोडक्शन एवं एग्जीबिशन हाल का उद्घाटन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

Leave a comment