कलेक्टर ने देखे सड़कों के गड्ढे, अब निगम को रोज देना होगी पेच रिपेयरिंग रिपोर्ट

लोकमतसत्याग्रह/शहर की सड़कों के गड्ढों को बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरीक्षण करके देखा। इस मौसम में शहर की सड़कों पर क्या हालत है, यह उनके सामने भी आ गया। जगह-जगह गड्ढों को देखने के बाद कलेक्टर ने नगर निगम अधिकारियों से अब रोज पेच रिपेयरिंग की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाएं कि शहर की सड़कों पर वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति न हो।

शहर की सड़कों की पेंच रिपेयरिंग (मरम्मत) तेजी से की जाए। प्रयास ऐसे हों, जिससे पेंच रिपेयरिंग से संबंधित शिकायत का निराकरण 24 घंटे के भीतर हो जाए। कलेक्टर ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर मार्ग, अलकापुरी तिराहे से पीएम वाय रोड, नए हाईकोर्ट से विवेकानंद चौराहा, चेतकपुरी से आमखो तिराहा होते हुए महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, जीवाजीगंज, बहोड़ापुर एवं शिंदे की छावनी क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगर निगम अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, कार्यपालन यंत्री प्रदीप जादौन व सहायक यंत्री पेंच रिपेयरिंग हसीन अख्तर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। शहर की सड़कों क निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शहर में जहां वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति बनती है, वहां पर पानी की निकासी की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए, जिससे वहां बहुत देर तक पानी जमा न रहे। साथ ही कहा कि जिन सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं वहां पर अभियान बतौर पेंच रिपेयरिंग का कार्य कर गड्ढे भरवाएं। उन्होंने पेंच रिपेयरिंग से संबंधित शिकायतों को तत्परता से अटैंड करने पर बल दिया।

दो पार्क व 52 वाहनों का शुभारंभ आज

नगर निगम द्वारा विकसित किए गए दो पार्क और स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा खरीदे गए 52 वाहनों का शुभारंभ आज शाम चार बजे किया जाएगा। नगर निगम ने बाल भवन के पास स्थित कैप्टन रूप सिंह पार्क और बलिदानी उपमन्यु सिंह पार्क का उन्नयन तथा सुंदरीकरण कार्य किया है। गुरुवार को महापौर डा. शोभा सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष हरिपाल द्वारा इन पार्कों को आम जनता के लिए खोला जाएगा, साथ ही वाहनों को निगम के बेड़े में शामिल कर हरी झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा।

Leave a comment