भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा का निधन, पैतृक गांव बिहार के सीतामढ़ी में होगा अंतिम संस्कार

लोकमतसत्याग्रह/भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय संगठन में उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का शुक्रवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे 67 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनकी शुगर बढ़ने की वजह से तबियत बिगड़ी थी और उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बिहार के सीतामढ़ी जिले में होगा। उनके शव को सीतामढ़ी ले जाया जाएगा और शनिवार को अंत्येष्टी होगी।

पत्रकारिता से शुरू किया था कैरियर

प्रभात झा ने अपना कैरियर पत्रकारिता से किया था। कई सालों तक वे एक हिंदी समाचार पत्र के संपादक रहे। इसके बाद भाजपा के सदस्य बने और संगठन में विभिन्न पदों पर रहे। वे राज्य सभा के सदस्य भी रहे। साथ ही प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर भी रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन में उपाध्यक्ष का भी दायित्व संभाला था।

झा के बेटे ने दिया संदेश

प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा ने एक संदेश देकर कहा कि जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था आखिर वह सुबह आज आ ही गयी। मेरे बाबा आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और तुषमूल एवं अयतन को अकेला छोड़ गए। हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश(ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि जन्म धरती पर एवं जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी वहीं उनकी भी अंत्येष्टि हो। अतः हम लोगों ने निर्णय लिया है कि बाबा की अंत्येष्टि कल 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में की जाएगी

Leave a comment